गर्मी में दही से बनाएं फेसपैक, पाएं निखरी त्वचा
क्या आप भी गर्मी में स्किन केयर को लेकर परेशान रहते हैं तो आपको दही से बनने वाले ये फेसपैक जरूर ट्राई करने चाहिए.
तेज धूप और गर्मी का असर स्वास्थ्य के साथ-साथ खूबसूरती पर भी पड़ता है. गर्मी में स्किन काली होने लगती है और चेहरे की रौनक भी गायब हो जाती है. धूप में बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में आपको अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. गर्मी में आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय करते रहना चाहिए, जिससे स्किन स्वस्थ और चमकदार बनी रहे. अगर आप धूप में बाहर निकलती हैं तो स्किन को टैन होने से बचाने के लिए दही का उपयोग जरूर करें. आज हम आपको कुछ ऐसे फेस फैक बता रहे हैं जो चेहरे से रंग को एकदम साफ कर देंगे और आपकी त्वचा को खूबसूरत बना देंगे. आप इसके लिए दही से बने फेस पैक चेहरे पर लगाएं. चेहरे के लिए दही बहुत फायदेमंद होती है. जानते हैं कैसे बनाएं दही से फेसपैक
1- दही टमाटर का फेसपैक- आप चेहरे पर दही और टमाटर से बना फेसपैक लगा सकते हैं. इससे आपकी रंगत में निखार आएगा और चेहरा ग्लो करेगा. इस फेसपैक को तैयार करने के लिए 3 चम्मच दही लें और इसमें 1 टमाटर का रस मिले दें. अब दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला दें. इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. दही से आपकी त्वचा एकदम कोमल हो जाएगी और स्किन टाइटनिंग का भी काम करेगी. वहीं टमाटर आपकी त्वचा को और भी खूबसूरत बना देगा.
2- दही खीरे का फेसपैक- गर्मी में ठंडक देने के लिए दही और खीरा का इस्तेमाल करना चाहिए. इन दोनों चीजों से बना फेसपैक चेहरे को ग्लो देता है. इसके लिए आपको किसी बर्तन में 3 चम्मच दही लेना है और उसमें 1 खीरा का रस मिला दें. अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें और सूखने पर पानी से धो लें. इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा और स्किन का कलर भी साफ होने लगेगा.
ये भी पढ़ें:
बढ़ती उम्र के साथ कैसा होना चाहिए नाईट केयर रूटीन, रहें लंबे समय तक जवान