Health Tips: दही खाकर दूर भगाएं टेशन, मूड को बनाएं हैप्पी
Yogurt For Depression: दही खाने से तनाव दूर होता है. ऐसा कई रिसर्च में पाया गया है. आपको हेल्दी रहने के लिए रोज एक कटोरी दही जरूर खाना चाहिए. इससे टेंशन और चिंता दूर होता है.
Curd Benefits: गर्मी में आपको खाने में रोजाना दही जरूर शामिल करनी चाहिए. दही खाने से पेट स्वस्थ रहता है. दही स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. एक रिसर्च में कहा गया है कि दही खाने से तनाव, टेंशन और चिंता दूर हो जाती है. दही खाने से स्ट्रेस एकदम से दूर हो जाता है. मेंटल हेल्थ (Mental Health) के लिए दही बहुत फायदेमंद है. दही खाने से पेट को ठंडक मिलती है. दही में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपको हेल्दी बनाते हैं. जानिए कैसे दही खाने से तनाव और चिंता दूर हो जाती हैं?
दही में होते हैं ये पोषक तत्व- दही में विटामिन बी-12, विटामिन बी-2, कैल्शियम, प्रोटीन, राइबोफ्लेविन, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. दही और चीनी खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है और तंत्रिका तंत्र स्वस्थ बनती हैं.
डिप्रेशन खत्म करता है दही- दही में लैक्टोबैसिलस (Lactobacillus) होता है जो बैक्टीरिया फ्रेंडली जीवाणु है. ये बैक्टीरिया शरीर में माइक्रोबायोम के कैरेक्टर को बदलने में अहम भूमिका निभाता है. इससे डिप्रेशन को खत्म करने में मदद मिलती है. दही दिमाग में तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन्स को फील गुड हार्मोन में बदलने का काम करता है.
मूड को हैप्पी बना देता है दही- जो लोग दही का सेवन करते हैं उनका मूड और स्वास्थ्य दोनों हेल्दी रहते हैं. दही आंत माइक्रोबायोम मानसिक स्वास्थ्य में अहम रोल प्ले करता है. दही में पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स शरीर में अनुकूल आंत बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं जिससे आप तनावमुक्त होते हैं.
किस वक्त करें दही का सेवन- वैसे तो आप कभी भी दही खा सकते हैं. लेकिन भरपूर फायदा पाने के लिए आपको सुबह के समय दही खाना चाहिए. इससे आंत में बैक्टीरिया को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और आप तनावमुक्त रहेंगे. सुबह दही खाने से दिमाग दुरुस्त रहता है.
तनाव को दूर करता है दही- कई रिसर्च में ये कहा गया है कि दही खाने से तनाव और उससे जुड़ी समस्याएं कम होती हैं. जो लोग रोज 1 कटोरी दही खाते हैं उन्हें काफी फायदा मिलता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Summer Care: गर्मी में इन तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल, गजब के मिलेंगे फायदे
ये भी पढ़ें: Health Tips: इन चीजों को खाने से थम जाएगी बढ़ती उम्र, सेहत को मिलेगें कई फायदे