कुछ लोगों के माथे पर पिंपल्स, फोड़े, फुंसी आदि हो जाते हैं, जिसके कारण न वे सर्दियों में टोपा पहन पाते हैं और न ही चेहरे पर किसी प्रकार का प्रोडक्ट लगा पाते हैं. इन फुंसियों में दर्द और मवाद भी दिखाई देने लगता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय माथे के फुंसियों से राहत दिला सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि माथे की फुंसी को दूर करने में कौन से घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं. चलिए जानते हैं.


तुलसी- माथे की फुंसी को दूर करने में तुलसी का लेप आपके बेहद काम आ सकता है. ऐसे में आप एक कटोरी में तुलसी के लेप में गुलाब जल को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. 15 मिनट बाद अपनी मिश्रण को साधारण पानी से धो लें ऐसा करने से माथे की फुंसी से राहत मिल सकती है.


बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी माथे की फुंसी को दूर किया जा सकता है क्योंकि बेकिंग सोडा से चेहरे को एक्सफोलिएट करने में मदद मिल सकती है. ऐसे में आप पानी में बेकिंग सोडा को मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब उसको प्रभावित स्थान पर लगाएं थोड़ी देर बाद प्रभावित स्थान को साधारण पानी से धो लें.


मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी माथे की फुंसी को दूर किया जा सकता है ऐसे में आप एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें टी ट्री ऑयल को मिलाएं टी ट्री ऑयल इसलिए क्योंकि टी ट्री ऑयल के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. ऐसे में आप प्रभावित स्थान पर इस लेप को लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद प्रभावित स्थान को साधारण पानी से धो लें.


नीम- नीम की पत्तियों से से बना पेस्ट इस समस्या को दूर करने में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. ऐसे में आप नीम की पत्ती के साथ तुलसी और गुलाब जल के पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं. ऐसा करने से न केवल माथे की फुंसी से राहत मिल सकती है बल्कि चेहरे पर चमक भी बनी रह सकती है.


ग्रीन-टी- ग्रीन टी के पानी के इस्तेमाल से भी माथे पर निकली फुंसी को दूर किया जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रीन टी के अंदर एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो माथे को साफ रखने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में आप ग्रीन टी को पानी में रात भर पानी में भिगोएं अगले दिन उस पानी को छानकर उससे चेहरा धोएं.


ये भी पढ़ें-


वजन नहीं घटने से हैं परेशान? तो इसके पीछे हो सकती है ये वजह


ऑपरेशन के बाद क्यों बढ़ जाता है वजन? इस तरह करें वजन कम





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.