Dadi Nani Ke Desi Nuskhe: जिंदगी और जिंदगी जीने के तरीकों में बदलते वक्त ने बहुत बड़ा असर डाला है. बिगड़ती लाइफस्टाइल के चलते लोग तेजी से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. हमारे इर्द-गिर्द कई नई बीमारियों ने डेरा जमा लिया है. लेकिन कई ऐसी बीमारियां है जो बरसों से चली आ रही हैं और उसके इलाज के लिए आज हम बाजार में मिलने वाली कई ऐसी दवाइयों का सहारा लेते हैं जो कई बार फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचाते हैं.

 

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दादी नानी के बरसों से चले आ रहे वो नुस्खे जिनके छिपा है सर्दी खांसी से लेकर चोट तक को ठीक करने का देसी उपाय.

 

इंस्टेंट कफ सिरप (Instant Cough Syrup)

बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी-खांसी होने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है. यही कारण है कि आपकी दादी उस कठोर खांसी को ठीक करने के लिए हमेशा अपने घरेलू नुस्खे के साथ तैयार रहती थीं. एक गिलास गर्म पानी, नींबू की कुछ बूंदों के साथ, एक चम्मच शहद और एक चुटकी दालचीनी में वो सब कुछ था जो हमें चुटकियों में सर्दी खांसी और जुकाम से छुटकारा दिला सकता है. 



डार्क सर्कल्स से छुटकारा 

आप में से ज्यादातर लोगों ने अपनी दादी-नानी को आंखों के नीचे बादाम का तेल लगाने की सलाह देते हुए देखा होगा, ताकि डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाया जा सके.  बचपन में आपने सोचा होगा कि तेल की कुछ बूँदें उन काले धब्बों को कैसे मिटा सकती हैं. तो आपको इसके जादू का अहसास तब हुआ जब आपने अपनी जवानी में कदम रखा और खुद पर उसी उपाय का इस्तेमाल किया. बस बादाम के तेल की 2-3 बूंदें आंखों के नीचे लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें. आप सिर्फ 3-4 दिनों में उन गहरे काले घेरों को अलविदा कह सकते हैं.

 

कील मुंहासों की छुट्टी 

आज के समय में बाजार में कई एंटी एक्‍ने प्रोडक्‍ट्स मौजूद हैं. कुछ साल रिवाइंड करें और अपने बचपन में वापस जाएं. मुँहासे के इलाज के लिए लगभग कोई मलहम, क्रीम या सीरम उपलब्ध नहीं होने के कारण, आपकी दादी के पास इसका इलाज करने के लिए अपना घरेलू इलाज था. बस 2 चम्मच दही लें, उसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं और इसे मास्क की तरह लगाएं. अब इसे धोकर दो बार दोहराएं.

 

सर्दी खांसी का रामबाण इलाज 

बचपन के दिनों में जरूरत से ज्यादा ठंड लगने की वजह से बच्चे ना तो खेलने बाहर जा पाते हैं और ना ही अपना पसंदीदा खाना खा पाते हैं. ऐसे में आपको अपनी दादी नानी का शुक्रिया अदा करना चाहिए. बाजार की ढेरों दवाइयों से दूर दादी नानी के बरसों से चले आ रहे सर्दी के नुस्खे का कोई तोड़ नहीं है. सर्दी ठीक करने के उनके नुस्खे में जीरा, कुटा हुआ गुड़ और एक चुटकी काली मिर्च के साथ एक गिलास गर्म पानी था. इसे दिन में दो-तीन बार पीने से सर्दी-जुकाम ठीक हो जाता है.

 

सिल्की सॉफ्ट बालों का देसी नुस्खा 


क्या ये संयोग की बात नहीं है कि हमारी सभी दादी-नानी के रेशमी चिकने बाल थे?  तब तो केमिकल से भरपूर ना तो शैंपू हुआ करते थे और ना ही कंडीशनर. तब अगर कुछ था तो दादी नानी का चमकदार बालों को पाने का अपना नुस्खा.  घर की रसोई से निकले इस नुस्खे में बालों के तेल में नींबू की कुछ बूँदें मिलाएं और इसे अपने स्कैल्प पर मालिश करें. इसे 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें और गर्म पानी से धो लें. आश्चर्यजनक परिणाम पाने के लिए इसे सप्ताह में 1-2 बार दोहराएं.

 

और पढ़ें