विदेश में ‘फैशन ब्लंडर’ कर दीपिका ने क्या कर डाला...!
फोटोः एपी/एफपी एजेंसी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोः इंस्टाग्राम/ट्विटर
'डेली मेल' की वेबसाइट पर प्रसारित रिपोर्ट में दीपिका को समारोह में सबसे खराब पोशाक पहन कर आने वाली हस्तियों में शुमार किया गया है.
दीपिका पादुकोण.
रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण.
'मिरर' की वेबसाइट पर कहा गया है, दीपिका अवार्ड समारोह में रेड कार्पेट पर जो पोशाक पहनकर आईं, वह किसी विशाल परदे के जोड़े जैसा लग रहा था.
दीपिका के लुक पर डेली मेल ने लिखा है, इंडियन एक्ट्रेस इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, लेकिन उनकी गहरे झील सी हरी ब्रालेट और स्कर्ट का तालमेल उनके फिगर पर जंच नहीं रहा है और उनकी खूबसूरती को निखारने में बिल्कुल सफल नहीं रहा.
इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण को 'बॉलीवुड ब्लंडर' की संज्ञा दी जा रही है.
इतना ही नहीं, डेली मेल ने एक रेस्टोरेंट में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक के साथ दिखाई दीं दीपिका को पहचानने से इंकार तक कर दिया था.
दीपिका ने इस समारोह में हरे रंग की पोशाक पहनी हुई थी.
लेकिन इसी समारोह के दौरान पहनी गई उनकी पोशाक के लिए दीपिका की आलोचना भी हो रही है.
इस अवार्ड समारोह में शिरकत करने वाली दीपिका पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं.
हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स (ईएमए) समारोह में जब बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंच पर पहुंचीं तो वह उनके फिल्मी करियर का ऐतिहासिक दिन बना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -