DIY Tips For Dandruff Removing: डैंड्रफ की समस्या सिर्फ लुक्स खराब करने तक सीमित नहीं है. यानी यह आपके कपड़ों पर झड़े या बालों में नजर आने पर बुरा लगे, इससे कहीं अधिक खतरनाक होता है. क्योंकि डैंड्रफ एक तरह का फंगल इंफेक्श है. इसे अनदेखा किया जाए तो यह चेहरे और कंधों पर पिंपल्स का कारण बन सकता है. यह आपके कान में खुजली या कान बहने की समस्या खड़ी कर सकता है. इन समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप समय रहते अपने सिर से डैंड्रफ का सफाया कर लें. इसके लिए आप कौन-से घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं, यहां जानें...


त्रिफला हेयर मास्क 



  • आप रात को सोने से पहले एक कटोरी दही लेकर इसे फेट लें. 

  • अब इस दही में एक बड़ी चम्मच त्रिफला चूर्ण मिला लें और इस मिक्स को रातभर के लिए रख दें.

  • सुबह इस हेयर पैक को बालों में लगाएं और 30 से 35 मिनट बाद शैंपू कर लें. यह विधि आप सप्ताह में 2 बार अपना सकते हैं. डैंड्रफ पूरी तरह साफ हो जाएगा.


नीम का पानी



  • नीम की पत्तियों को पानी में पकाकर रखें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इससे शैंपू कर लें. अपने बालों पर आप पानी का जो लास्ट मग डालें, वो पानी नीम का ही होना चाहिए.

  • सप्ताह में तीन बार आप इस पानी के साथ बाल धुलें, सप्ताहभर के अंदर ही आपको अपने सिर में डैंड्रफ काफी कम होता नजर आएगा. यह पूरी तरह हर्बल उपाय है इसलिए बालों को केमिकल से होने वाले किसी नुकसान का डर भी नहीं रहता है.


ऐलोवेरा का आसान तरीका



  • अगर आपके पास हेयर मास्क लगाने का समय नहीं है तो आप ऐलोवेरा जेल में अरंडी (Castor) का तेल मिला लें. इस मिक्स को बालों में रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें और सुबह शैंपू कर लें.

  • ऐलोवेरा जेल और अरंडी के तेल का सही अनुपात रखने के लिए सामान्य साइज का चाय का कप लें और इस कप से ऐलोवेरा जेल लें. इस एक कप जेल में आप दो बड़ी चम्मच कैस्टर ऑइल मिला लें और इस मिक्स को एक कांच के जार में स्टोर कर लें. सप्ताह में दो बार इस मिक्स को रात में बालों पर लगाकर सुबह शैंपू कर लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: बार-बार ब्लेडर इंफेक्शन होने के कारण और लक्षण


यह भी पढ़ें: फ्लश से पहले टॉयलेट सीट की लिड बंद करना है बेहद जरूरी, जानें वजह