नई दिल्लीः आमतौर पर ये माना जाता है कि महिलाएं छरहरी काया पाने के लिए डायटिंग करती हैं. लेकिन हाल ही महिलाओं की डायटिंग पर आई रिसर्च बेहद चौंकाने वाली हैं.



क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, किसी महिला की डाइटिंग करने और खुद को स्लिम बनाने की इच्छा उसके पार्टनर के रोमांटिक होने और उसकी 'आकर्षकता' पर निर्भर करती है.

रिसर्च में पाया गया कि जो महिलाएं कम आर्कषक लगती हैं, लेकिन उनके पति अधिक आकर्षक होते हैं, वे महिलाएं खुद को ज्यादा आर्कषक बनाने के लिए डाइटिंग करती हैं या फिर छरहरी काया पाने के लिए अलग-अलग फंडे अपनाती हैं.

इसके उलट जो महिलाएं अपने पार्टनर से अधिक आकर्षक होती हैं उनमें डाइटिंग करने या स्किम होने की इच्छा दि‍खाई नहीं देती.

वहीं पुरुषों पर पार्टनर के आकर्षक होने ना होने से उनकी डायटिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी की डॉक्टोरल छात्रा तानिया रेनोल्ड्स का कहना है कि शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि जिन महिलाओं के पार्टनर अधिक आकर्षक होते हैं उन पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है. खासतौर पर तब जब महिला खुद कम आकर्षक हो.

'बॉडी इमे' मैग्‍जीन में पब्लिश हुई इस रिसर्च में डलास एरिया के 20 से 30 साल की उम्र के बीच के 113 न्यूली मैरिड कपल्स को लेकर रिसर्च की गई थी.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.