Skin Care Tips: आप अपने चेहरे और हाथ पैरों की देखभाल तो कर लेते हैं, लेकिन कोहनी और घुटनों की सफाई करना भूल जाते हैं. इसके चलते कोहनी और घुटनों का रंग काला पड़ने लगता है. ये तो सभी जानते हैं कि चेहरे के साथ-साथ सबसे ज्यादा हमारे हाथ टैनिंग से प्रभावित होते हैं. सूरज की हानिकारक यूवी किरणे हाथों को टैन कर देती हैं.
सूरज के प्रभाव में आने के कारण हमारी त्वचा सबसे ज्यादा मेलानिन प्रोड्यूस करती है जो स्किन के कलर को डार्क करती है. जब हमारा इन जगहों पर ध्यान जाता है तब तक यह काफी ज्यादा डार्क हो चुके होते हैं. इसके बाद पार्लर में अच्छा खासा पैसा दिया जाता है ताकि कोहनी के कालेपन से पीछा छुड़ाया जा सके. ऐसे में अगर आप कोहनी का कालापन दूर करना चाहते हैं तो आपको बस करने होंगे कुछ आसान घरेलू उपाय जो आपके बेहद काम आएंगे.
कोहनी के कालेपन से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
- कोहनी का कालापन दूर करने के लिए नारियल का तेल, अखरोट और एप्पल विनेगर कारगर हो सकता है. आइए जानते कैसे इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए एक चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच अखरोट का पाउडर अच्छी तरह से मिला लें. इसे कोहनी पर लगाकर छोड़ दें. इससे कोहनी का कालापन दूर होता है.
- एप्पल साइडर विनेगर है फायदेमंद. कोहनी का कालापन दूर करने के लिए दो चम्मच सेब के सिरके में दो चम्मच पानी मिला लें. अब कॉटन बॉल की सहायता से कोहनी पर लगाएं थोड़ी देर बाद इसे धो लें.
- विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए प्रभावी है. इसके लिए दो से तीन बूंद बादाम के तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाकर छोड़ दें. इससे कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा.
- हाथों की टैनिंग को कम करने में दही का उपयोग कारगर है. इसमें स्किन ब्राइटनिंग और लाइटनिंग गुण होते हैं. इसके लिए दही में दो बड़ा चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. पेस्ट को हाथ पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें. इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार लगाएं.
- टमाटर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है. स्किन की टैनिंग को कम करने के लिए टमाटर पल्प में बेसन मिलाकर स्क्रब बना लें. इस स्क्रब को सप्ताह में एक बार हाथों पर लगाएं.