काले होंठों को घर पर बनी इन क्रीम से बनाएं गुलाबी
अगर आपके भी होंठ भी किसी वजह से काले हो गए हैं तो आप इन घरेलू क्रीम को इस्तेमाल कर सकते हैं.
कई बार काले होठों के होने की वजह ज्यादा स्मोकिंग करना होता है तो कई बार खराब क्वालिटी की लिपस्टिक लगाने के कारण भी लोगों की होंठ काले पड़ जाते हैं. होंठों के कालेपन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये देखने में भद्दा लगता है और आपकी खूबसूरती बिगाड़ता है. ऐसे में आप अपने काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए घर पर बनी हुई इन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अनार और एलोवेरा क्रीम-
- 1 बड़ा चम्मच अनार के दाने लें.
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल लें.
- 1 बड़ा चम्मच ताजा दूध का क्रीम लें.
लगभग तीन मिनट के लिए पेस्ट को अपने होठों में धीरे से मालिश करें, फिर अपने होंठों को ठंडे पानी से धो लें. रोजाना दोहराएं. अनार का अर्क त्वचा के हाइपरपिग्मेंटेशन को हल्का कर सकता है. साथ ही एलोवेरा जेल होंठों को मॉइस्चराइज करने के साथ इसकी रंगत निखारता है.
ग्लिसरीन और नींबू क्रीम-
- पहले तो एक बंद डिब्बा लें.
- फिर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं और दो से तीन बूंद नींबू का रस मिक्स करें.
- फिर इसे अपने होठों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद इसे निकाल दें.
- इसे दिन में 2 से 3 बार लगाएं.
- ये कालापन दूर करने में मददगार होगा.
ग्लिसरीन और नींबू के रस से आप अपने होंठों के लिए खास क्रीम बना सकते हैं, ग्लिसरीन एक ऐसी चीज है जो होठों के कालेपन को दूर करने में कारगर है. इसके साथ नींबू के रस होंठों को साफ करने और कालेपन को हल्का करने में मदद करती है.
शिया बटर और गुलाब क्रीम-
- 2 बड़ा चम्मच नारियल तेल.
- 2 बड़े चम्मच शिया बटर.
- 2 बड़े चम्मच मोम.
2 गुलाब की पंखुड़ियों को कूट कर रख लें.
एक डबल बॉयलर में नारियल का तेल, शिया बटर और मोम डालें और धीमी आंच पर पूरी तरह से पिघलने तक गरम करें. अगर आपके पास एक डबल बॉयलर नहीं है, तो इसके बजाय एक पैन के ऊपर एक हीटप्रूफ कटोरी सेट करें और उस पर इसे बनाएं. मिश्रण को एक छोटे टिन या एयरटाइट कंटेनर में डालें, फिर ऊपर से चिकना करें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. एक बार ठंडा होने पर इसे ढककर अच्छी तरह से रख लें फिर इसे दो बार से तीन बार अपने होंठों पर लगाएं.
हल्दी, नींबू और एलोवेरा क्रीम-
- 1/2 चम्मच ताजा नींबू का रस लें.
- 1 चम्मच शहद मिलाएं.
- 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं.
सोने से पहले इस मिश्रण को गीली उंगलियों से पेस्ट को अपने होठों पर लगाएं, इसे लगभग पांच मिनट तक छोड़ दें अब ठंडे पानी से धीरे-धीरे अपना होंठ धो लें.
ये भी पढ़ें: स्टेरॉयड क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल क्यों है नुकसानदेह? यहां जानिए