Dating with Office Colleague: अपने ही ऑफिस कलीग को कर रहीं हैं डेट? तो इन बातों का रखें ख्याल
Dating Tips: यह ध्यान रहे कि आपको उन गलतियों से बचना होगा जो आपकी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों का कारण बन सकती हैं.
Dating With Office Colleague: प्यार कब और किससे हो जाए ये किसी को नहीं पता. हां, अगर आप अपने ऑफिस कलीग (Office Colleague) को डेट कर रहीं हैं तो कुछ बातों का जरूर ख्याल रखना होगा. इसमें कोई बुराई नहीं है कि आपको अपने ही ऑफिस के कलीग से प्यार हो गया है या आप उसे डेट कर रही हैं. लेकिन बस यह ध्यान रहे कि आपको उन गलतियों से बचना होगा जो आपकी पर्सनल (Personal) या प्रोफेशनल (Profesional) लाइफ में परेशानियों का कारण बन सकती हैं.
प्राइवेसी से न करें समझौता
जैसे ही आप अपने ऑफिस कलीग को डेट करना शुरू करते हैं, तो यह स्वभाविक है कि इस बारे में ऑफिस में गाॅसिप होगी ही. इसलिए यह जरूरी है कि जब तक आप यह श्योर न हो जाएं कि आप सामने वाले से प्यार करती भी हैं कि नहीं, इस बारे में ऑफिस में डिस्कस न करें. आपको इस बात को ऑफिस वालों के सामने एकदम जाहिर नहीं होने देना है, इसे एक सीक्रेट बना कर रखें.
सोशल मीडिया पर न करें शेयर
अपने रिश्ते के शुरुआती दौर में सोशल मीडिसा पर किसी भी तरह का पोस्ट या तस्वीर को शेयर करने से बचें. या अपने रिश्ते के बारे में कोई भी घोषण सोशल मीडिया पर ना करें. जब तक कि आप खुद श्योर ना हो जाएं इसके बारे में कोई चर्चा ना करें. ऐसा करने से दरअसल आप तुरंत और सहकर्मी के निगाह में आ जाएंगे और वो आपको नोटिस करने लगेंगे.
हमेशा प्रोफेशनल रहें
वर्कप्लेस पर कभी भी मस्त नहीं, आपकी इमेज एक प्रोफेशनल की ही बनी रहनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि प्रोफेशनल ऐटिट्यूड या डिसीजन पर हावी ना हो. हांख् काम के बाद आप दोनों एक दूसरे के लिए समय निकालें. वहीं ऑफिस के बाहर ध्यान रहे कि ऑफिस की चर्चा ना करें.
ऑफिस में पर्सनल मनमुटाव न लाएं
कलीग के साथ डेटिंग करने समय पर्सनल बातों को ऑफिस में न लाएं, ये बात आप दोनों को ही एक दूसरे को समझानी होगी कि ही चीज का एक दायरा होगा जिसमें हमें रहना है. अपने पर्सनल गुस्से को किसी भी तरह से इनडायरेक्ट वे में ऑफिस में न निकालें. इससे माहौल और निगेटिव बन जाएगा और काम करने में मन नहीं लगेगा.
ई मेल का नहीं बल्कि मैसेज का लें सहारा
कभी भी आप अपने प्यार को जाहिर करने के लिए ई मेल का सहारा न लें बल्कि अपने डेटिंग कलीग को मैसेज भेजें. कभी भी भविष्य में यदि आप दोनों का रिश्ता खत्म हो जाता है तो ई मेल में की गई बातों काग लोग सहारा लेकर आपके खिलाफ एक्शन भी ले सकते हैं, इसलिए इससे बचें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: