(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहली डेट पर इन बातों का रखें ध्यान, शुरू हो जाएगा मुलाकातों का सिलसिला
पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो नर्वस होना आम बात है. ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कहीं ऐसा ना हो जाए कि अनजाने में हुई गलतियों से आपकी पहली मुलाकात आखिरी बन जाए.
हर कपल की लाइफ में पहली डेट बहुत मायने रखती है. इसे लेकर वो तरह-तरह के सपने संजोते हैं. फर्स्ट डेट पार्टनर के दिल में जगह बनाने की पहली परीक्षा होती है जिसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. अगर आप पहली बार अपने क्रश के साथ डेट पर जा रहे हैं तो नर्वस होना लाजमी है. ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कहीं ऐसा ना हो जाए कि अनजाने में हुई गलतियों से आपकी पहली मुलाकात आखिरी बन जाए. ऐसे में पहली डेट में कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपका पार्टनर आपसे इंप्रेस हो जाए.
कंफर्ट का ध्यान रखें- पार्टनर के साथ पहली डेट पर जा रहे हैं तो उनके कंफर्ट का पूरा ध्यान रखें. उन्हें किसी ऐसी जगह आने को ना कहें जहां वो नहीं जाना चाहते. या अगर कुछ खा पी रहे हैं तो भी उन्हें अपनी पसंद की चीजों को लेकर फोर्स न करें. उनके साथ जिद्द या जबरदस्ती करने के बजाए पार्टनर को क्या पसंद है, इस पर ध्यान दें.
प्यार से पहले दोस्ती- आप जिसे पसंद करते हैं, अगर वो पहले से ही आपके दोस्त हैं तो उस दोस्ती का पूरा ख्याल रखें. प्यार के चक्कर में दोस्ती को खराब ना करें. पार्टनर अगर लाल गुलाब नहीं लेना चाहता तो उसे पीला गुलाब देकर दोस्ती को बनाए रखें. वहीं अगर वह आपका लाल गुलाब रख ले, तो आप उसे प्रपोज भी कर सकते हैं.
डेट को बनाएं स्पेशल- अगर आपकी प्लानिंग डेट पर अपने पार्टनर को प्रपोज करने की है तो उसे कुछ स्पेशल और रोमांटिक तरीके अपनाएं ताकि वो मना ना कर सकें. हालांकि अगर आपका प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं होता है तब भी अपने व्यवहार में बदलाव न लाएं. उन्हें बार-बार मनाने या बहस न करें. अपने पार्टनर को सोचने का थोड़ा वक्त दें.
घबराहट से बचें- पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो आत्मविश्वास बनाए रखें. घबराहट और हिचकिचाहट से बचें. पार्टनर से बहुत ज्यादा या इधर-उधर की बातें न करें. उनकी बातों को सुनें और समझें. हड़बड़ी करने के बजाय आराम से अपनी भावनाएं व्यक्त करें.
कहीं आप तो नहीं करते एकतरफा प्यार? इन संकेतों से करें पहचान
कहीं आपके पार्टनर में तो नहीं हैं ये आदतें? शादी करने की न करें जल्दबाजी