Know What Not To Do On Your First Date: आप अपनी पहली डेट (First Date) पर जाने वाले हैं. तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. ये कहवात तो आपने सुनी ही होगी कि पहला इम्प्रेशन ही आखिरी इम्प्रेशन (First Impression Is The Last Impression) होता है. हो सकता है मुलाकात दर मुलाकात आप इम्प्रेशन सुधार लें. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि पहला इम्प्रेशन बदलते बदलते वक्त लग जाता है. इसलिए पहली डेट पर भूल कर भी ऐसी कोई गलती न करें. जिसकी वजह से आपकी इमेज उससे अलग बन जाए, जो आप असल में हैं नहीं.


कपड़े चुनते समय रहें सावधान


पहले डेट पर ऐसे कोई कपड़े न चुनें जो ज्यादा रिविलिंग हों या भड़काऊ हों. हो सकता है आप ऐसी ड्रेस के साथ कंफर्टेबल हों लेकिन आपकी डेट कितना सहज महसूस करेगी ये भी जान लेना जरूरी है. इसलिए पहली डेट पर थोड़े सिंपल कपड़े ही पहनें.


बहुत फ्रेंक न हों


पहले ही डेट पर बहुत फ्रेंक होने की कोशिश न करें. धीरे धीरे सामने वाले को समझें. और सामने वाले को खुद को समझने का मौका दें. उसके बाद ही खुलकर एक दूसरे का सामना करें.


ज्यादा ड्रिंक न करें


अगर आप ड्रिंक करते हैं और पहली डेट पर ऐसा कोई प्लान है. तो, बहुत सोच समझ कर और सीमित मात्रा में ड्रिंक करें. ताकि आप कहीं होश न गंवा बैठें.


बहुत वक्त न लें


जाहिर है पहली डेट पर भी सबसे पहले पसंदीदा डिश बुलवाने की छूट आपको ही मिलेगी. इसमें ज्यादा वक्त न लें. बहुत  देर तक मेन्यू पढ़ना, फिर कोई अजीब सी डिश या बहुत महंगी डिश ऑर्डर करना आपका इम्प्रेशन खराब कर सकता है. अच्छा ये होगा कि एक सिंपल डिश पसंद करें और जल्दी ऑर्डर पेश कर दें. ये आपको कॉन्फिडेंट और सॉर्टेड शो करेगा.


बिल बांटने की जिद


जाहिर है जब डेट पर गई हैं तो ऐसी नौबत कम ही आएगी कि बिल आपको पे करना पड़े. ऐसे में इस जिद पर न अड़े कि बिल आधा आधा पे करेंगे.


सिंपल गिफ्ट लेकर जाएं


बिल आधा आधा करने की जगह कोई नॉर्मल गिफ्ट लेकर जाना ज्यादा सही तरीका होगा. आप पहली मुलाकात में कोई  अच्छा सा पेन, टाई पिन या ब्रूच जैसी चीजें गिफ्ट कर सकती हैं.


ये भी  पढ़ें


आपकी इन आदतों की वजह से पार्टनर हो सकता है हर्ट, रिश्तों में पड़ सकती है दरार


राखी पर भाई के लिए बनाएं ये मिठाइयां, बिना शुगर के मुंह होगा मीठा