उदास रहता है पार्टनर तो बस करें ये 4 काम, झट से ठीक हो जाएगा मूड
भले ही आपके पार्टनर की उदासी की कोई खास वजह न हो लेकिन फिर भी आप उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं. पार्टनर को अच्छा महसूस कराने के लिए आपको कुछ खास टिप्स फॉलो करने की जरूरत है.
लंबे समय तक साथ रहने पर कभी-कभी रिश्ते में एक उदासी छा जाती है. इसके पीछे कुछ खास वजह नहीं होती है लेकिन बस कुछ भी अच्छा महसूस नहीं होता है. अगर आप रिलेशनशिप में हैं और आपका पार्टनर भी आजकल उदास सा रहने लगा है तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए. भले ही आपके पार्टनर की उदासी की कोई खास वजह न हो लेकिन फिर भी आप उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं. पार्टनर को अच्छा महसूस कराने के लिए आपको कुछ खास टिप्स फॉलो करने की जरूरत है.
मन हल्का करें- हो सकता है कि इस मूड में पार्टनर आपसे ठीक से बात न करना चाहे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चुप्पी ही साध ली जाए. आप कोई हंसी-मजाक या हल्की-फुल्की बातें कर उनका मन हल्का करने की कोशिश कर सकते हैं. उदास मूड में उन्हें अकेला बिल्कुल न छोड़ें.
गिफ्ट आएगा काम- गिफ्ट लेकर शायद उनकी उदासी पूरी तरह दूर न हो लेकिन फिर भी पार्टनर के चेहरे पर एक मुस्कान तो आ ही जाएगी. इसलिए कोशिश करते रहें. पार्टनर को उनकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट करें.
कहीं बाहर ले जाएं- बाहर घूमने-फिरने से भी मूड फ्रेश हो जाता है. ऐसे में पार्टनर को किसी मार्केट, रेस्टोरेंट या ट्रिप पर लेकर जा सकते हैं. पार्टनर को उनकी किसी पसंद की जगह ले जाएं. मन बहलने से उनका मूड भी अच्छा हो जाएगा और वो बेहतर महसूस करेंगे.
डिनर डेट पर ले जाएं- डिनर डेट का मतलब हमेशा बाहर जाना ही नहीं होता है. अगर पार्टनर कहीं बाहर जाने के मूड में नहीं है तो आप घर पर ही उनके लिए कुकिंग कर सकते हैं. घर को डेकोरेट करके पार्टनर को सरप्राइज दें सकते. आपको अगर खाना बनाना नहीं आता, तो बाहर से कुछ उनके पंसद का ऑर्डर करके भी उनका मूड ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं.
पुराने प्यार को अभी नहीं भूल पाई है गर्लफ्रेंड, रिश्ते की सच्चाई ऐसे करें पता
क्या वाकई सच्चे प्यार में पड़ गए हैं आप? खुद से पूछें ये 4 सवाल