एक्सप्लोरर
Advertisement
Daughters Day 2020: आज मनाया जा रहा है डॉटर्स डे, जानें क्यों समर्पित है बेटियों को ये दिन
सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे के रूप में मनाया जाता है. डॉटर्स डे बेटियों के लिए समानता और सशक्तिकरण के दिवस के रूप में मनाया जाता है.
नई दिल्लीः अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी जैसे देशों के साथ ही भारत में आज डॉटर्स डे (बेटी दिवस) मनाया जा रहा है. हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे के रूप में मनाया जाता है. डॉटर्स डे को बच्चियों के सम्मान और समानता के प्रतिक वाले दिन के तौर पर देखा जाता है. हमारे देश में डॉटर्स डे बेटियों के लिए समानता और सशक्तिकरण के दिवस के रूप में देखा जाता है.
पहले के समय के साथ ही वर्तमान समय में भी देश के कुछ इलाकों में बेटे के जन्म को काफी महत्व दिया जाता है. वहीं बेटी के पैदा होने पर इसे कलंक से जोड़ कर देखा जाता था. आज भी कई जगहों पर बेटियों को बेटे के बराबर दर्जा नहीं मिल पाया है. कई-कई जगहों पर बेटियों को शिक्षा से भी वंचित रखा जाता रहा है. लड़कियों के साथ हो रहे इस भेदभाव को मिटाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए ही डॉटर्स डे (बेटी दिवस) को मनाया जाता है.
भारत में अक्सर बेटियां घरेलू हिंसा का शिकार होती रही हैं. आज भी दहेज के लालची बेटियों को मौत की बलि चढ़ाने से पीछे नहीं हटते हैं. इसके साथ ही देश में लगातार दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को रोकने और देशवासियों को जागरूक करने में डॉटर्स डे का अहम योगदान रहा है.
आज के दिन माता-पिता या परिवार के अन्य सदस्यों को अपनी और आसपड़ोस में रहने वाली बच्चियों को तोहफे भेंट करने चाहिए. आज के दिन अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर अपनी बेटी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम जरूर बिताना चाहिए. बेटियों को बताना चाहिए कि वह किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं. बेटियों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके.
इसे भी पढ़ें
घर पर पेडीक्योर करने का आसान तरीका, होम मेड स्क्रब से निखारें पैरों की सुंदरता
Safalata ke Mantra: जीवन के हर क्षेत्र में पानी है सफलता तो करें ये उपाय
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion