Deepika-Ranveer Married Life: दीपिका-रणवीर की मैरिड लाइफ से सीख सकते हैं यह छोटी-छोटी बातें, जो शादीशुदा जिंदगी को और बनाएगी खूबसूरत
Deepika-Ranveer Happy Married Life: शादी के बाद इस कपल का प्यार और स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है. मैरिड लाइफ के एक-एक पल को ये दोनों सितारे इस तरह से इंजॉय कर रहे हैं कि जानने वालों को भी रश्क हो जाए.
Deepika Padukone-Ranveer Singh happy married life: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच बॉन्ड, प्यार और समझ ऐसी है, जिसे हर कोई अपने रिलेशनशिप में चाहेगा. शादी के बाद इस कपल का प्यार और स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है. मैरिड लाइफ के एक-एक पल को ये दोनों सितारे इस तरह से इंजॉय कर रहे हैं कि जानने वालों को भी रश्क हो जाए.
पहली बार हाथ थामना
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि शादी के समय जब रणवीर ने उनका हाथ थामा था, तो वह पहले के एक्सपीरियंस से बिल्कुल जुदा था. ऐक्ट्रेस ने बताया था कि यह उनके दिमाग की उपज भी हो सकती है, लेकिन उन्हें उस पल रणवीर के हाथ थामने के अंदाज में जिम्मेदारी का अहसास हुआ था. दीपिका ने कहा था कि उन्हें फील हुआ था कि अब वह 'मैं' नहीं बल्कि 'हम' हैं और उनके साथ ऐसा व्यक्ति है, जो हमेशा उनका साथ देगा.
यह फीलिंग काफी स्पेशल है
दीपिका ने इसी इंटरव्यू में यह भी कहा था कि शादी के बाद भले ही 'मैं' का भाव चला जाता है, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह अपने जीवनसाथी के साथ घर शेयर कर रही हैं. उन्होंने कहा था, 'यह जानकर काफी अच्छा महसूस होता है कि मैं किसी के साथ अपना घर शेयर कर रही हूं. वह अगर फिल्म के प्रमोशन में या अन्य चीजों में बिजी होते हैं, तो घर लेट आते हैं. रणवीर भले ही सुबह के चार बज आएं, लेकिन यह जानकर अच्छा महसूस होता है कि वह मेरे लिए घर आ रहे हैं.' दीपिका ने इस फीलिंग को काफी स्पेशल बताया था.
एक-दूसरे का ख्याल रखना
रणवीर और दीपिका किसी आम कपल की तरह ही हैं. ऐक्ट्रेस ने बताया था कि दिनभर जब वे मिल नहीं पाते, तो वह रणवीर को कॉल करती हैं और उनसे आम पत्नियों जैसे सवाल पूछती हैं कि 'वह कब घर आएंगे या फिर खाने में क्या खाएंगे?' दीपिका ने ये भी बताया था कि वो दोनों अभी भी एक-दूसरे को समझ रहे हैं और पति-पत्नी की जिंदगी को साथ में जीते हुए चीजों को एक्सपीरियंस कर रहे हैं. ऐक्ट्रेस ने अपने इस एक्सपीरियंस को 'फन' बताया था.
Men-Women Friendship: एक लड़का और लड़की क्या सिर्फ एक अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं ?