Deepika Beauty Secrets: पठान (Pathan) ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसस में शुमार हैं. ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन दीपिका की खूबसूरती देखने लायक है. दीपिका को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि इतनी बड़ी सपरस्टार होने के बावजूद वह डिसिप्लीन वाली लाइफस्टाइल कैरी करती हैं.


दीपिका की प्यारी सी स्माइल का कौन दीवाना नहीं है. उनका एयरपोर्ट लुक हमेशा चर्चा का विषय बना हुआ रहता है. दीपिका को भारत में स्टाइल आइकन के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने 2008 में इंडियन मैक्सिम की HOT लिस्ट में टॉप की जगह बनाई थी. दीपिका को इंडियाज मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन का खिताब भी दिया गया था. दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है. जैसा कि आपको पता है वह एक एथलेटिक फैमिली से आती हैं. उनके पिता प्रकाश पादुकोण जाने- माने बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं.




दीपिका पादुकोण ब्यूटी टिप्स और फिटनेस सीक्रेट्स:


स्किन सीक्रेट्स


दीपिका पादुकोण अपनी असल जिंदगी में भी काफी फिट एंड खूबसूरत दिखती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उनकी स्किन उसी तरह ग्लो करती हैं जिस तरह से फिल्मों में दिखती हैं. दीपिका पादुकोण से जब उनकी फ्लोलेस स्किन के सीक्रेट्स पूछा गया तो उनका कहना था कि वह काफी पानी पीती है. 




हाइड्रेट रखें


दीपिका पादुकोण बताती हैं कि वह खुद को हमेशा हाइड्रेट रखती हैं. गैलन भर- भर के पानी पीती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह रेगुलर स्पा और बॉडी मसाज, स्टीम बाथ के लिए जाती हैं. 


ब्यूटी सीक्रेट्स


दीपिका पादुकोण अपनी स्किन का कुछ इस अंदाज में ख्याल रखती है. जैसे रेगुलर क्लींजिंग,टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग. दीपिका बताती हैं कि छुट्टी के दिनों में वह बिना मेकअप के रहना पसंद करती हैं. इसलिए वह सिर्फ एसपीएफ़ मॉइस्चराइज़र और लिप बाम लगाकर रहती है.




सोने से पहले दीपिका की ब्यूटी रेजिम


दीपिका ने बताया कि बिस्तर पर जाने से पहले वह अपने स्किन को डीप कंडीशनिंग मॉइस्चराइज़ करती हैं. दीपिका बताती हैं कि वह पार्लर फेशियल के लिए नहीं बल्कि सिर्फ क्लींजिंग करवाने के लिए जाती हैं.


काले और घने बालों के लिए दीपिका लगाती हैं नारियल का तेल
दीपिका से जब पूछा गया कि उनके खूबसूरत बालों का राज क्या है? तो इस पर दीपिका कहती हैं वह रेगुलर अपने बालों में नारियल का तेल लगाती हैं. जिसकी वजह से उनके बाल घने, लंबे और चमकदार हैं. 


ये भी पढ़ें: Health Tips: Beauty Parlour में महिला के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, डॉक्टर ने कहा- यह है 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम'