दिल्ली के ये बाजार हैं सस्ते सामान का अड्डा, यहां काफी सस्ते में मिलते हैं इलेक्ट्रॉनिक बाजार
Delhi Electronic Market: दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक आइटम के कई ऐसे बाजार हैं,जहां से सस्ते में सामान खरीदा जा सकता है.तो जानते हैं वो जगहें, कौन-कौन सी है,जहां सस्ता सामान मिलता है.
दिल्ली कई ऐतिहासिक इमारतों को देखने के साथ ही लोग दिल्ली शॉपिंग करने भी आना चाहते हैं. लोगों का मानना है कि दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी सस्ते मिलते हैं और यहां से सस्ते सामान आसानी से खरीदे जा सकते हैं. लेकिन, दिल्ली से बाहर रहने वाले लोगों को ये पता नहीं होता है कि आखिर कहां से सामान खरीदा जाए. तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कहां-कहां से सामान खरीद सकते हैं और दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सामान कहां सस्ता मिलता है.
नेहरू प्लेस
नेहरू प्लेस भारत के सबसे बड़े आईटी बाजारों में से एक है, जहां कम कीमत में सामान मिल जाता है. इसके साथ ही खास बात ये है कि यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान की काफी बड़ी रेंज मिलती है. इसके साथ ही आप यहां लैपटॉप, फोन से लेकर कई आइटम खरीद सकते हैं और उन्हें रिपेयर भी करवा सकते हैं.
पालिका बाजार
पालिका बाजार दिल्ली के केंद्र में स्थित एक अंडर ग्राउंड बाजार है. यह राजीव चौक पर है. इस बाजार में भी काफी इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलता है, लेकिन यहां काफी सामान लोकल कंपनियों का उपलब्ध है. ऐसे में यहां शॉपिंग के वक्त काफी चीजों का ध्यान रखना जरुरी है.
चांदनी चौक
चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली का एक ऐतिहासिक बाजार है, जो स्मार्टफोन, लैपटॉप और घरेलू उपकरणों समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामानों की पेशकश करता है.
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट दक्षिण दिल्ली में एक लोकप्रिय शॉपिंग प्लेस है, जहां काफी कम रेट पर काफी सामान मिल जाता है.
करोल बाग
इसके अलावा करोल बाग भी इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉपिंग के लिए फेमस प्लेस है. यहां काफी कम रेट पर फोन से जुड़ी एसेसरीज से लेकर कई तरह के सामान मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी सिर्फ फ्लेवर देख खरीदते हैं टूथपेस्ट? डेंटिस्ट ने बताया- किस चीज का पेस्ट में होना जरूरी