अनादि काल से ही पान या सुपारी भारतीय संस्कृति का एक जरूरी हिस्सा रहा है. गली के नुक्कड़ पर अक्सर 'पानवाला' नजर आ ही जाते हैं.   इस अनूठे माउथ-फ्रेशनर को लेकर कई गाने भी बनाए गए हैं.  कैफे का प्रचलन शुरू होने से पहले पान की दुकानें ही लोगों के फेवरेट 'अडास' या हैंगआउट स्पॉट हुआ करती थीं. हाल के कुछ सालों में 'पानवालों' ने अपने जायके में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं.  कुल साल पहले 'फायर पान' छाया हुआ था और अब गोल्ड पान सुर्खियों में बना हुआ है.


पान को शुद्ध सोने के वर्क के साथ दिया जाता है


ये स्वादिष्ट 'मीठा पान' काफी शानदार है.  इस पान को सूखे खजूर, मिष्ठान नारियल, इलायची, लौंग, चेरी, मीठी चटनी, मुलेठी, गुलकंद, चॉकलेट और गोल्ड वर्क के साथ बनाया जाता है. जी हां इसे सिल्वर वर्क नहीं बल्कि इसे शुद्ध सोने के वर्क के साथ दिया जाता है. आप इस स्पेशल पान का लुत्फ दिल्ली के पहले प्रीमियम पान पार्लर, कनॉट प्लेस स्थित Yamu’s पान शॉप में उठा सकते हैं. गौरतलब है कि इस पान की कीमत लगभग 600 रुपये है. हालाँकि, कीमत कस्टमाइजेशन के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है.





पान की यूएसपी गोल्ड वर्क है


इसमें कोई दो राय नहीं है कि यदि आप गोल्ड के शौकिन हैं तो ये पान बेहद सस्ता है. इस पान की यूएसपी गोल्ड वर्क है. बता दें कि Yamu’s पान पार्लर कई तरह की वेराइटी वाले पान के लिए फेमस हैं. यहां 100 से ज्यादा पान की वेराइटी मिल जाएंगी. यहां सबसे ज्यादा पॉपुलर पान किटकैट पान, फायर पान और स्विस चॉकलेट पान हैं.


ये भी पढ़ें


सफलता की कुंजी: सफल होने के लिए कभी न लें इन चीजों का सहारा


Ramayan: जीवन में सफल होना है तो इन बातों को जरूर जाने लें, सफलता के साथ सम्मान भी प्राप्त होगा