Dengue Treatment: मच्छर से होनेवाली बीमारी डेंगू कहलाती. ये मादा मच्छर के काटने से होती है और मच्छर डेंगू वायरस फैलाते हैं. डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है क्योंकि बुखार होने पर हड्डियों में असहनीय दर्द होता है. डेंगू बुखार के कई लक्षण जैसे बुखार, सिर दर्द चेचक जैसे स्किन पर दाने, मसल और जोड़ में दर्द हैं. डेंगू का समय पर इलाज कराना महत्वपूर्ण है. इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, लेकिन कुछ घरेलू इलाज डेंगू बुखार को दूर करने में मदद कर सकते हैं. 


विटामिन सी- विटामिन सी वाले फूड्स का सेवन जहां तक संभव हो करना चाहिए. विटामिन सी आपको स्वस्थ रखने के साथ-साथ शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. उसके अलावा, ये किसी तरह के संक्रमण के फैलाव को भी रोकता है. 


हल्दी का इस्तेमाल- किसी शक्ल में फूड में हल्का लें और पी जाएं. आम तौर से हल्दी का इस्तेमाल सब्जियों या दाल में होता है, उसके अलावा, अगर आप चाहते हैं, तो हल्दी दूध का सेवन कर सकते हैं. उसमें मौजूद एंटीबॉयटिक गुण आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और आपको बीमारियों से बचाते हैं. 


तुलसी और शहद- शहद और तुलसी का इस्तेमाल भी डेंगू को रोक सकता है. इसके लिए, आप तुलसी को पानी में उबालकर पी सकते हैं, साथ में उसमें शहद मिला लें. उसके अलावा, आप चाय या काढ़ा में तुलसी को इस्तेमाल कर सकते हैं. उसमें पाया जानेवाला एंटीबैक्टीरिय गुण बीमारियों की रोकथाम में मददगार है. 


पपीते की पत्तियां- पपीते की पत्तियां डेंगू का इलाज करने में बेहतर उपाय माना जाता है. डेंगू को एक दिन में दो बार करीब दो से तीन चम्मच की मात्रा में पपीते की पत्तियों का जूस पीकर रोका जा सकता है. उसमें प्रोटीन से भरपूर एक एंजाइम पपाइन पाचन शक्ति को सुधार सकता है.


अनार- डेंगू बुखार के कारण ब्लड और कमजोरी की अभाव पर कमी पाने के लिए अनार का सेवन मुफीद है. विटामिन ई, सी, ए, फोलिक एसिड और उसमें एंटीऑक्सीडेंट बेहद मुफीद साबित हुए हैं. ये रेड ब्लड सेल्स की रचना में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.


Lips Care Tips: अगर आपके Lips का भी पिंक रंग हो गया है गायब, तो इन टिप्स को करें फॉलो


Hair Care Tips: बालों को मजबूत बनाने के लिए लगाएं Onion का रस और Aloe Vera Gel