Denim Wear Tips: जींस हर कोई पहनना पसंद करता है , क्योंकि यह स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होती है. जींस लुक को परफेक्ट बनाती है और एक स्मार्ट लुक देने के साथ-साथ बोल्ड टच भी देती है.केजुअल ड्रेस के तौर पर जींस को पहनना ज्यादा लोग पंसद करते हैं। लोग जींस तो डेली पहनते हैं पर लोगों को इसकी केयर कैसे करें? पता नहीं होता, मतलब आप यह कह सकते हैं कि लोगों को कैसे धोएं जींस, इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है. अगर आप भी इस बात से अनजान हैं कि जींस की देखभाल कैसे की जाए,तो इन टिप्स को फॉलो करें, ताकि आपकी जींस लंबे समय तक चले और नई बनी रहे.



  • अगर आपको लंबे समय तक डेनिम को चलाना है तो इन्हें हफ्ते में एक बार धोएं.

  • डेनिम को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर्स का प्रयोग भी कर सकते हैं.इससे उनका रंग नहीं उड़ता है.

  • जींस पर लगे हुए दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें क्योंकि जींस में लगा टैग बताता है कि किस तरह के कपड़े का प्रयोग किया गया है और इसे किस तरह से धोना सही रहेगा.

  • जींस को धोते समय ब्लीच का इस्तेमाल ना करें, नहीं तो इससे रंग उड़ जाता है.

  • पहली बार जींस धो रहें हैं तो धोने से पहले पानी में दो चम्मच नमक मिला लें. ऐसा करने से जींस का कलर नहीं निकलता.

  • मशीन में धोने के बजाए जींस को हाथ से धोएं। मशीन में धोने से जींस का कपड़ा सिकुड़ जाता है.

  • कभी भी जींस को सीधी धूप में नहीं सुखाना चाहिए, इससे उसका कपड़ा खराब हो जाता है.

  • जींस को कभी भी कपड़ों के साथ ना धोएं, बल्कि बाकी कपड़ों से हटाकर इसे धोएं.


 ये भी पढ़ें:- आउट ऑफ द बॉक्स है इन एक्ट्रेसेस के डेनिम लुक्स , डिफरेंट स्टाइल में किसी ने पहनी साड़ी तो किसी ने स्कर्ट


Wash Your Clothes : क्या आप भी बिना धोए पहन लेते हैं नए कपड़े, तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये समस्या