खूबसूरत और स्वस्थ बाल हर किसी की इच्छा होती है. लेकिन आजकल प्रदूषण, तनाव और गलत लाइफस्टाइल की वजह से अकसर हम बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हैं जैसे - बाल झड़ना, रूसी, डैंड्रफ आदि. बालों की इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम महंगे और रासायनिक उत्पादों का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि देसी घी हमारे घरों में मौजूद एक ऐसी चीज है जो बालों की सभी समस्याओं को दूर करने में बहुत ही फ़ायदेमंद है?
गर्म घी से बालों की मालिश करने से खोपड़ी में खून का संचार बढ़ता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं. घी में हेल्दी फैट और वसा होती है जो बालों के लिए पोषक तत्व प्रदान करती है. इसलिए घी बालों के प्राकृतिक विकास में मदद कर सकती है. घी में एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड नामक गुण पाए जाते हैं. ये दोनों तत्व बालों की खोपड़ी के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
बालों में घी लगाने के फायदे
- बालों को पोषण देती है - घी में विटामिन ए, ई, के साथ ही प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देते हैं.
- बालों का झड़ना रोकती है - घी में मौजूद विटामिन ई, बालों के झड़ने को रोकता है और स्कैल्प को मजबूत बनाता है.
- बालों की रूसी दूर करती है - घी की मालिश से डेड स्किन हटती है और बालों में रक्त संचार बढ़ता है जिससे रूसी दूर होती है.
- बालों का विकास बढ़ाती है - घी में एंटी-माइक्रोबायल गुण होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं.
- बालों की चमक लाती है - नियमित रूप से घी लगाने से बालों की चमक बढ़ती है और वे मुलायम होते हैं.
देसी घी का उपयोग करने का सही तरीका
- गुनगुना करें: थोड़ा देसी घी लें और इसे हल्का गर्म करें. गर्म घी बालों के रोमछिद्रों में अच्छे से समा जाता है.
- मालिश करें: अपने सिर की त्वचा पर और बालों की जड़ों पर देसी घी से मालिश करें. इसे धीरे-धीरे लगाएं ताकि यह सिर की त्वचा में अच्छी तरह समा जाए.
- समय दें: घी को कम से कम एक घंटे तक या पूरी रात के लिए बालों में रहने दें. इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलेगा.
- धो लें: बालों को सामान्य शैम्पू से धो लें, अगर घी ज्यादा लगा हो तो दो बार शैम्पू करना बेहतर होता है.
- उपयोग: देसी घी का इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर करें .
ये भी पढ़ें
6 घंटे से कम की नींद बिगाड़ सकती है आपकी सेहत, इन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा!