इंडियन लुक को आसानी से कैरी कर लेती हैं Diana Penty, साड़ी से लेकर लहंगे तक हर अंदाज में ढ़ाती हैं कहर
बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) भले ही फिल्मों में कम दिखाई देती हों लेकिन उन्होंने हमेशा ही अपने काम से दर्शकों की वाहवाही लूटी है...
![इंडियन लुक को आसानी से कैरी कर लेती हैं Diana Penty, साड़ी से लेकर लहंगे तक हर अंदाज में ढ़ाती हैं कहर Despite being a foreigner she can easily carry the Indian look Diana Penty wreaks havoc in every style from saree to lehenga इंडियन लुक को आसानी से कैरी कर लेती हैं Diana Penty, साड़ी से लेकर लहंगे तक हर अंदाज में ढ़ाती हैं कहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/19ec06bcdf4d1ec6fbcc7f92c2ed35b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ लोगों के बीच स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'कॉकटेल' के साथ ही डायना ने साबित कर दिया था कि वो न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि उनका काम भी बेहतरीन हैं. हिंदी न जानते हुए भी उन्होंने हिंदी फिल्मों में शानदार काम किया है. वहीं, एक्टिंग के अलावा डायना पेंटी अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. रेड कार्पेट्स से लेकर पार्टी लुक तक डायना स्टाइल स्कोरकार्ड पर पूरे नंबर ले जाती हैं.
View this post on Instagram
आप किसी भी शादी या मेहंदी समारोह में डायना की तरह इस लुक को कैरी कर सकती हैं. उन्होंने एक रानी पिंक लहंगा को मैचिंग कढ़ाई वाले ब्लाउज और नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया था. परफेक्ट मेकअफ और चोकर नेकपीस ने उनके लुक को कम्पलीट किया था.
View this post on Instagram
एक बार फिर डायना ने पिंक रफल साड़ी में कहर ढाया. यहां डायना ने एक पिंक कलर की प्रीड्रेप रफल साड़ी को हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया था. ब्लाउज की प्लंजिंग नेकलाइन ने उनके लुक को बोल्ड अंदाज दिया.
View this post on Instagram
ब्लश पिंग कलर की खूबसूरत स्कर्ट को डायना ने शर्ट स्टाइल क्रॉप टॉप के साथ बड़ी ही नजाकत से कैरी किया था. उनके टॉप की बाजू पर रफल्ड डीटेलिंग थीं. इस इंडो वेस्टर्न लुक में डायना ने फैंस को खूब इम्प्रेस किया.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)