एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ लोगों के बीच स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'कॉकटेल' के साथ ही डायना ने साबित कर दिया था कि वो न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि उनका काम भी बेहतरीन हैं. हिंदी न जानते हुए भी उन्होंने हिंदी फिल्मों में शानदार काम किया है. वहीं, एक्टिंग के अलावा डायना पेंटी अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. रेड कार्पेट्स से लेकर पार्टी लुक तक डायना स्टाइल स्कोरकार्ड पर पूरे नंबर ले जाती हैं.
आप किसी भी शादी या मेहंदी समारोह में डायना की तरह इस लुक को कैरी कर सकती हैं. उन्होंने एक रानी पिंक लहंगा को मैचिंग कढ़ाई वाले ब्लाउज और नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया था. परफेक्ट मेकअफ और चोकर नेकपीस ने उनके लुक को कम्पलीट किया था.
एक बार फिर डायना ने पिंक रफल साड़ी में कहर ढाया. यहां डायना ने एक पिंक कलर की प्रीड्रेप रफल साड़ी को हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया था. ब्लाउज की प्लंजिंग नेकलाइन ने उनके लुक को बोल्ड अंदाज दिया.
ब्लश पिंग कलर की खूबसूरत स्कर्ट को डायना ने शर्ट स्टाइल क्रॉप टॉप के साथ बड़ी ही नजाकत से कैरी किया था. उनके टॉप की बाजू पर रफल्ड डीटेलिंग थीं. इस इंडो वेस्टर्न लुक में डायना ने फैंस को खूब इम्प्रेस किया.
यह भी पढ़ेंः