नवरात्रि का उत्सव शुरू हो चुका है, जो हमें देवी की उपासना के साथ-साथ आत्म-शुद्धि का भी मौका देता है. इन पवित्र नौ दिनों में, बहुत से लोग व्रत रखते हैं, जो न केवल आध्यात्मिक, बल्कि शारीरिक लाभ भी देता है. यहां कुछ सिम्पल और आसान उपाय दिए गए हैं जिनसे आप इस दौरान अपने शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं. लेकिन, शरीर को डिटॉक्स करने का सही तरीका क्या है? यह जानना जरूरी है ताकि हम स्वास्थ्य को बिना किसी नुकसान के बेहतर बना सकें. आइए जानते हैं यहां..


व्रत रखना खुद में एक डिटॉक्स है
व्रत रखना मतलब कुछ वक्त के लिए रोज का खाना-पीना छोड़ देना. ये एक नैचुरल तरीका है शरीर को साफ करने का. जब आप व्रत रखते हैं, तो भारी और ऑयली खाने से दूर रहें. सबसे अच्छा ये होगा कि आप कुछ भी न खाएं, बस पानी पिएं. इससे आपका शरीर आराम कर पाएगा और अच्छे से साफ हो जाएगा. यह तरीका आपके शरीर से गंदगी निकालने में बहुत मदद करता है. 


मोनो डाइट
मोनो डाइट एक सिंपल तरीका है जिससे वजन कम और शरीर को डिटॉक्स किया जा सकता है. इसमें आपको एक ही तरह का खाना खाना होता है, जैसे केवल एक प्रकार का फल या सब्जी. मान लो, आपने सेब चुना है, तो पूरे दिन सिर्फ सेब ही खाएं, जब भी भूख लगे. इसे शुरू में एक दिन के लिए ट्राई करें, और अगर आराम से हो जाए, तो कुछ दिनों तक जारी रखें. ये डाइट न सिर्फ वजन घटाने में मदद करती है बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने में भी सहायक है. 


वॉटर फास्ट 
वॉटर फास्ट यानी कि कुछ नहीं खाना, सिर्फ पानी पीना. अगर आप ये कर सकते हैं, तो यह आपके शरीर को अंदर से साफ करने में बहुत मदद करता है. इसको और भी बेहतर बनाने के लिए, आप पानी में नींबू, पुदीना या खीरा मिला सकते हैं. ये खास तरह का पानी आपके शरीर से गंदगी निकालने में मदद करता है. इसे बनाने के बाद, एक दिन पहले फ्रिज में रख दें, ताकि जब आप व्रत करें, तो ये तैयार रहे. याद रखें, ये पीने से शरीर में जमा हुई अनचाही चीजें बाहर निकलती हैं. 


नारियल पानी 
अगर आपको नारियल पानी से व्रत रखना पसंद है, तो ये एक अच्छा विकल्प है. पूरे दिन में बस नारियल पानी पिएं, चार से पांच ग्लास काफी होते हैं. ये आपके पेट को आराम देता है और शरीर से अनचाहे पदार्थों को बाहर निकालता है. अगर आप थोड़ा और वैरिएशन चाहते हैं, तो संतरे या मौसमी जैसे किसी भी सिट्रस फल का जूस पी सकते हैं. ये सब आपको तरोताजा रखेगा और व्रत के दौरान भी एनर्जी देगा. 


यह भी पढ़ें : 
Beauty Tips: कई कोशिशों के बाद भी नहीं हो रहा गर्दन का कालापन दूर, तो आज से आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय