नई दिल्लीः आज धनतेरस है. आमतौर पर आज के दिन लोग सोना-चांदी या फिर बर्तन खरीदना शुभ मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं धनतेरस को साफ-सफाई और स्वास्थ्य लाभ से जोड़कर भी देखा जाता है. इसीलिए आज के दिन झाडू खरीदना भी शुभ होता है. आज गुरूजी बता रहे हैं, धनतेरस के दिन किन चीजों को खरीद कर आप ले सकते हैं धनतेरस का लाभ.


जानिए, क्या खरीदना है धनतेरस के दिन




  • झाडू, पोछा और साफ-सफाई का सामान जरूर लें.

  • घर को सुगंधित करने वाला सामान जरूर खरीदें. इससे भगवान विष्णु, राम और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं.
    मिट्टी वाले दीपक ही जलाएं.

  • पांच ऐसे बर्तन खरीदें जिसमें आप अपने भगवान को भोजन अर्पित कर सकें. कटोरी, थाली, जग, चम्मच जैसी चीजें खरीद सकते हैं.

  • अगर आपकी क्षमता है तो आप चांदी या तांबे का बर्तन खरीदें. चांदी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है. चांदी रक्त शोधक है. फूल का बर्तन भी स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है.

  • पांच दिन के त्योहारों की शुरूआत होने के कारण आज कई तरह के दीप और बर्तन खरीदें जाते हैं.

  • आज के दिन एल्यूमिनियम के बर्तन में खाना खाने से बचें. एल्यूमिनियम खाने को जहरीला बनाता है.

  • स्टील का बर्तन भी बहुत ज्यादा फायदेमंद नहीं होता.

  • आज के दिन भगवान जी के लिए कुछ जरूर खरीदें. इसमें दीपक, वस्त्र, त्रि‍शुल भी खरीद सकते हैं.

  • कुछ लोग नई प्रतिमाएं घर में लाते हैं. पुरानी टूटने पर ही नई प्रतिमाएं घर में लाएं.

  • आज के दिन मिठाईं खरीदें लेकिन खोएं की मिठाई लेने से बचें.

  • खील, बताशे, परवल जैसी चीजें भी आज ही खरीदें.

  • आज अपने घर के साथ-साथ किसी जरूरतमंद के लिए भी सामान खरीद कर लाएं.