Dhanteras 2021 Shopping: धनतेरस की हिंदू धर्म में बहुत बड़ा महत्व है. यह हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजी (Dhanteras 2021 Puja) की जाती है. इस दिन जरूर कुछ न कुछ सोने, चांदी अथवा स्टील या पीतल (Dhanteras 2021 Shopping) की चीज बहुत शुभ मानी जाती है. इससे घर में सुख, धन और समृद्धि की बढ़ोतरी होती है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021 (Dhanteras 2021 Date) मंगलवार  को मनाई जाएगी. लेकिन, इस शुभ दिन पर आपको कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे खरीदने से बचना चाहिए. यह आपके धन को नष्ट करके घर में कंगाली और दरिद्रता ला सकती है. तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिससे हमें धनतेरस के दिन खरीदने से बचना चाहिए. वह चीजें हैं-


काली चीजों को खरीदने से बचें
धनतेरस के दिन हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम कोई भी काली चीज कभी न खरीदें. काली चीज अशुभता का प्रतीक होती है. यह घर में कंगाली और दरिद्रता लेकर आती है. ऐसे में काले कपड़े, काली खाने की चीजें जैसे तील आदि जैसी चीजों को बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए. इसकी जगह आप लाल, पीले जैसे शुंभ रंगों की खरीदारी कर सकते हैं.


कांच की चीजें न खरीदें
धनतेरस के दिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप किसी भी तरह की कांच की चीजें न खरीदे. इसके साथ ही आप चीनी मिट्टी से बनी वस्तुएं खरीदने से बचें. माना जाता है कि कांच की बनी चीजें का संबंध राहु ग्रह से होता है. यह धन की सुख शांति को खत्म कर देता है. इससे घर में परेशानियों का वास रहने लगता है. इसलिए किसी भी तरह की चीनी मिट्टी और कांच की चीजें धनतेरस के दिन खरीदने से बचें.  


प्लास्टिक से बनी चीजें न खरीदें
आपको बता दें कि ज्योतिषविदों के अनुसार धनतेरस के दिन किसी तरह का प्लास्टिक नहीं खरीदना चाहिए. प्लास्टिक खरीदना धनतेरस के दिन बहुत अशुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन प्लास्टिक की वस्तुएं खरीदने से घर के धन के स्थायित्व और बरकत में कमी आती है.


लोहा खरीदने से बचें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक लोहा शनि का कारक माना जाता है. ऐसे में धनतेरस के शुभ मौके पर इस खरीदना बहुत अशुभ है. इस दिन लोहे से बनी कोई भी चीज खरीदने पर घर में दुर्भाग्य का प्रवेश हो जाता है. इससे घर में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो सकती है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2021: इस फेस्टिव सीजन घर पर बनाएं केसर मूंग दाल बर्फी, जानें इसकी आसान रेसिपी


Cleaning Hacks Diwali 2021: दिवाली की सफाई करते वक्त इन आसान तरीकों से साफ करें ट्यूबलाइट, अपनाएं यह टिप्स