Dhanteras 2021: आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिवाली (Diwali 2021) के पांच दिन के त्योहार का सबसे पहला पर्व है. इसे धनत्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है. आज के शुभ मौके पर माता लक्ष्मी (Goddess Laxmi) और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस को हिंदू कैलेंडर के कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार आज यानी 2 नवंबर, 2021 (Dhanteras Date 2021) दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है.


प्राचीन काल से यह माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी (Gold Shopping on Dhanteras) खरीदने से घर में धन की कमी नहीं होती है. आज के दिन बर्तन खरीदा बेहद शुभ माना ता जाहै. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि धनतेरस के दिन किन बर्तनों को खरीदना चाहिए-


-आपको बता दें कि आज के दिन सोने के बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि सोने के बर्तन खरीदने या आभूषण लेने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.


-चांदी जीवन में शीतलता लाने में मदद करता है. धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. चांदी को चंद्रमा से संबंध होता है. आज के दिन चांदी के बर्तन खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है.


-धनतेरस के दिन पीतल धातु खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि पीतल धातु सेहत के लिए बेहद शुभ होता है. इसमें बना खाना कई रोगों को भी दूर करता है. इसे खरीदने से घर में शुभता का वास होता है.


-कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि की तांबे के बर्तन में बना खाना सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. इसके साथ ही तांबा पूजा के लिए इस्तेमाल हो सकता है. आज के दिन तांबे का बर्तन खरीदने से घर में ऊर्जा का संचार होता है.


-आज के दिन मिट्टी का बर्तन खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. वैसे तो बाजार में तरह-तरह के मिट्टी के बर्तन मिलते हैं. मिट्टी के बर्तन से घर में सकारात्मकता आती है. आज के दिन घर में दिए जरूर लाएं.


-आज के दिन स्टील के बर्तनों की खरीदारी भी बेहद शुभ मानी जाती है. स्टील के बर्तन की सबसे खास बात यह होती है कि यह रोजमरा के काम आ जाता है. इसके साथ इसे हर कोई खरीद सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Weight Loss Tips: होना चाहते हैं फैट टू फिट, वजन घटाने के लिए Breakfast में खाएं ये चीजें


Diwali Cleaning Tips: दिवाली से पहले इस तरह करें अपनी किचन की सफाई, चमकने लगेंगे चिमनी, माइक्रोवेव, फ्रिज और मिक्सी