Dhanteras 2024 : धनतेरस के दिन खरीदारी करने की पुरानी परंपरा है. हिंदू धर्म में इस फेस्टिवल का बड़ा महत्व है. इस दिन धन और समृद्धि के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इस दिन खरीदारी (Shopping) करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन ज्यादातर लोग सोने-चांदी की ज्वैलरी या कोई अन्या सामान खरीदने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ चीजें ऐसी हैं, जो इस पर्व पर खरीद सकते हैं.
मान्यता है कि इन चीजों को खरीदने से घर में समृद्धि और खुशियां बढ़ती हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि धनतेरस के मौके पर तीन चीजों को खरीदना (Dhanteras 2024 Shopping) सबसे शुभ माना जाता है.आइए जानते हैं इनके बारें में...
यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम
1. नए बर्तन
धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में समृद्धि और अच्छी किस्मत आती है. इस दिन आप चांदी, स्टील, पीतल या तांबे के बर्तन खरीद सकते हैं. ऐसा करना जिंदगीभर संपन्नता लाता है.
2. सोने या चांदी की ज्वैलरी
धनतेरस के दिन सोने या चांदी की ज्वैलरी खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में धन और समृद्धि बनी रहती है. दोनों ही चीजें अच्छा इन्वेस्टमेंट भी माने जाते हैं. इस दिन आप ज्वैलरी के अलावा सोने के सिक्के या बिस्किट भी खरीद सकते हैं.
3. पीतल के बर्तन
धनतेरस के दिन बहुत से लोग पीतल के बर्तन भी खरीदते हैं. यह अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे घर में संपन्नता बनी रहती है. आप पीतल के बर्तन, पीतल की थाली या अन्य चीजें खरीद सकते हैं. इसके अलावा बहुत से लोग झाड़ू भी इस दिन खरीदते हैं.
धनतेरस पर ये चीजें भी खरीद सकते हैं
1. चांदी-तांबे, पीतल, मिट्टी, लकड़ी या मार्बल की बनी भगवान की प्रतिमाएं
2. गोमती नदी के किनारे पाया जाने वाला गोमती चक्र
3. इलेक्ट्रॉनिक सामान
4. झाड़ू
5. गाड़ियां जैसे- कार-बाइक
धनतेरस पर खरीदारी करने से पहले ध्यान दें
1. अपनी जरूरतों और बजट का ध्यान रखें.
2. खरीदारी करते समय अपने मन की बात सुनें.
3. खरीदारी के लिए सही जगह चुनें.
4. खरीदारी के बाद अपने घर में समृद्धि की प्रार्थना करें.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक