Diesel ब्रैंड की नई आउटफिट देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली, कहा- स्कर्ट है या बेल्ट
डीजल ब्रैंड के इस आउटफिट का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स बोले यह बेल्ट है या स्कर्ट.
Diesel New Fashion: डीजल ब्रैंड (Diesel) का एक आउटफिट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल डीजल ने हाल ही में '2022 स्पेशल क्लोदिंग' में 74 हजार के एक स्कर्ट का पोस्ट शेयर किया है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खिल्ली उड़ाने लगे. यह माजरा शुरू तब हुआ जब डीजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मॉडल्स के कपड़े पहने हुए कुछ फोटो और वीडियो शेयर किया था.
सोशल मीडिया यूजर्स के व्यूज
डीजल के स्कर्ट की डिजाइन देखकर बहुत से लोग कह रहे हैं कि इस ब्रैंड का पतन शुरू हो गया है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह बेल्ट है या स्कर्ट? समझ में नहीं आ रहा है. एक टिकटॉक यूजर ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा- क्या आपने उस स्पेशल 'स्कर्ट' को देखा. साथ ही इस यूजर ने डीजल के इस स्पेशल स्कर्ट की अनबॉक्सिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह बता रही हैं कि डिजाइनर ने कपड़ा डिजाइन करते हुए क्या गलती कर दी है.
वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- यह साल 2000 का फैशन है जिसे कॉपी किया गया है. इसमें कुछ नया नहीं है बकवास डिजाइन है.
एक तीसरे यूजर ने फनी रिएक्शन देते हुए कहा कि इस स्कर्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने इसे लास्ट मिनट पर तैयार किया है. कई यूजर ने कहा एक तो इसकी प्राइस बहुत ज्यादा है और इसकी डिजाइन इतनी खराब है कि एक पैसा भी खर्च न करूं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीजल एस.पी.ए. एक इटालियन क्लोदिंग कंपनी है, जो ब्रेगेंज़, इटली में स्थित है. यह डेनिम, और अन्य कपड़े, जूते और कई दूसरे यूज की चीजें बनाती है. इसके क्लोदिंग लाइन के दो अलग-अलग ब्रांड हैं. 'डीजल' और 'डीजल ब्लैक गोल्ड'. बच्चों के लिए एक अलग ब्रैंड भी है. जिसे 'डीजल किड' कहा जाता है.
ये भी पढ़े: Child Health: बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए शुरू कर दीजिए ये उपाय, कोल्ड और कफ नहीं करेंगे परेशान
genuine question. did y’all look at that “skirt” and think of practicality? pic.twitter.com/TB3mQsD27a
— Kenii★彡 (@notkennii) November 2, 2022