एक्सप्लोरर
Advertisement
Valentine Day Beauty Tips: वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब सी निखरी होगी त्वचा, बस आज से ही गुलाब का इस तरह से करें इस्तेमाल
Valentine Day Beauty Tips: वैलेंटाइन डे पर ग्लोइंग स्किन चाहिए तो गुलाब से बने फेस पैक को कुछ इस तरह यूज कीजिए. जिसके बाद वैलेंटाइन डे पर आप खुद गुलाब सी खिली निखरी नजर आएंगी.
Valentine Day Glow: वैलेंटाइन का दिन यानी खूबसूरत और महकते हुए गुलाब से मोहब्बत के इजहार का दिन. इस दिन को और खास बनाने के लिए आप कितनी तैयारियां करते हैं. नई ड्रेस, अपने पार्टनर के साथ कहां जाना है, किस तरह वक्त बिताना है. हर तैयारी के साथ कोशिश बस यही होती है कि ये दिन बहुत खास बन जाए. इसे स्पेशल बनाने के लिए आपका भी खास दिखना बहुत जरूरी है. तो, क्यों न खास दिखने की तैयारी आज से ही शुरू कर दें. ताकि, वैलेंटाइन डे पर आपके ग्लो के सामने खिला हुआ गुलाब भी बेनूर नजर आए. इसी गुलाब की मदद से आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.
गुलाब का पेस्ट
गुलाब को अलग अलग चीजों के साथ मिलाकर, अलग अलग स्किन टाइप और टोन लिए पैक तैयार किया जा सकता है. लेकिन उन सबसे पहले आपको गुलाब का पेस्ट तैयार करना होगा. आप ताजे खिले गुलाब की पंखुड़ियां ले लीजिए और उन्हें अच्छे से साफ कर लीजिए. गुलाब ऑर्गेनिक होगा तो और भी बेहतर. इन पंखुड़ियों को पीस कर पेस्ट बनाकर रख लें.
गुलाब हनी फेस पैक
आपने जो गुलाब का पेस्ट बनाया उसमें मिक्स करें. अगर थिकनेस ज्यादा हो तो गुलाब जल की बूंदे भी मिला सकते हैं. इस पैक स्किन पर लगा कर, बीस मिनट तक रखें. इसके बाद धो लें. इस पैक से स्किन हाईड्रेट होती है. डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होते हैं. साथ ही स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ती है.
गुलाब चंदन फेस पैक
गुलाब के पेस्ट में चंदन पाउडर मिक्स करें. थोड़ा सा कच्चा दूध भी मिला सकते हैं. चेहरे की मसाज करते हुए इस पैक को लगा लें. पैक पूरा ड्राई हो उससे पहले ही इसे वॉश कर लें. ऐसा करने से स्किन में कसावट के साथ साथ स्क्रबिंग भी हो जाएगी. चंदन पाउडर एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है जो चेहरे के पिंपल्स और एक्ने को कम करता है. गुलाब के साथ मिलकर ये हाइड्रेटिंग और सूदिंग इफेक्ट भी देता है.
रोज एलोवेरा फेस पैक
गुलाब के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिक्स कर लगा लें. बीस मिनट बाद चेहरा धोएं. इससे स्किन टाइटनिंग होने के साथ टेक्सचर भी अच्छा होता है.
दही गुलाब का पैक
गुलाब के पेस्ट में दही मिक्स करें. इस पेस्ट को लगाने के बीस मिनट बाद चेहरा धो लें. दही स्किन ब्लीच का काम करता है. जिससे स्किन टोन लाइट होती है साथ ही सेहत भी बढ़ती है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion