कई लोगों को लगता है कि शादी हो जाने के बाद जिंदगी बिल्कुल सेटल हो गई है और उनको अब किसी तरह की दिक्कत नहीं है. दरअसल शादी के बाद की अपनी अलग चुनौतियां होती हैं. शादी की शुरुआत में कुछ सालों तक सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन समय बीतने के साथ ही आपकी मुश्किलें सामने आने लगती हैं. इनके बारे में पहले से जानकारी तो इन दिक्कतों से आसनी से निपटा जा सकता है. आइए जानते हैं कि शादी के बाद कपल्स को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
लड़ाई-झगड़े आम बात- जहां प्यार होता है, वहीं तकरार भी होती है. ऐसा ही आपको शादी के बाद देखने को मिलेगा. शादी के बाद झगड़े होना बहुत ही आम बात होती है. जब आपकी शादी हो जाएगी तो उसके बाद पति और पत्नी में झगड़े भी हो सकते हैं.कई बार ये झगड़े इतने ज्यादा हो जाते हैं कि पति-पत्नी एक-दूसरे से कई दिनों तक बात भी नहीं करते हैं. शादी के बाद के झगड़ों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
दोस्ती हो जाती है सीमित- कई लोगों को लगता है कि शादी के बाद भी उनकी फ्रेंड सर्किल वैसी की वैसी ही रहेगी जबकि ऐसा नहीं होता है. शादी हो जाने के बाद कई तरह के बदलाव आते हैं. शादी हो जाने के बाद आप अपने दोस्तों से उतना नहीं मिल पाते हैं जितना कि आप शादी से पहले मिलते थे. शादी के बाद पार्टनर को समय देना ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में शादी हो जाने के बाद आपकी दोस्ती कम रह जाती है.
फिजिकल इंटीमेसी में दिलचस्पी कम- शादी के कुछ सालों के बाद कपल्स अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त रहने लगते हैं कि फिजिकल इंटीमेसी उन्हें एक काम की तरह लगती है. लोग पहले से कम रोमांटिक हो जाते हैं और पार्टनर पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में आपको अपनी मैरिड लाइफ दिलचस्प बनाए रखने पर काम करना चाहिए.
रिलेशनशिप में आने से पहले लड़कियों की ये चीजें नोटिस करते हैं लड़के
इन 4 गलतियों से रिलेशनशिप में आती है दरार, ऐसे टूटने से बचाएं रिश्ता