Disadvantages of Nail Polish: आपको भी है नाखून में नेलपॉलिश लगाने का शौक? सेहत पर हो सकता है बुरा असर, जानें कैसे
Disadvantages of Nail Polish: नेलपॉलिश आपके दिमाग पर असर डाल सकती है. इसमें सबसे बड़ा खतरा उत्पन्न होता है, क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल शरीर में चला जाता है.
![Disadvantages of Nail Polish: आपको भी है नाखून में नेलपॉलिश लगाने का शौक? सेहत पर हो सकता है बुरा असर, जानें कैसे Disadvantages of applying nail polish There can be a bad effect on health know how Disadvantages of Nail Polish: आपको भी है नाखून में नेलपॉलिश लगाने का शौक? सेहत पर हो सकता है बुरा असर, जानें कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/58479d35c241f6b0893932f0404058231670069315610618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nail Paint Lagane Ke Nuksan: हर लड़की हाथों को खूबसूरत दिखाना चाहती है. इसके लिए हाथों पर वैक्स कराना, या फिर मेनिक्योर कराना हो हर चीज ट्राई कर लेतीं है. इसके अलावा जो सबसे अहम चीज वो है लड़कियों के लिए अपने नाखूनों को अच्छा दिखाना. नेल्स पर अलग-अलग कलर्स की नेलपॉलिश लगाकर अपने हाथों को और भी ज्यादा अच्छा दिखातीं है. लेकिन क्या आप जानते है कई शोध में ऐसे तथ्य सामने आए है कि नेलपॉलिश आपकी सेहत के लिए भी घातक साबित हो सकता है.
नेलपेंट लगाना आपकी सेहत के लिए कितनी खतरनाक
ऐसा कहा जाता है कि नेलपॉलिश आपके दिमाग पर असर डाल सकती है. इसमें सबसे बड़ा खतरा उत्पन्न होता है, क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल शरीर में चला जाता है और आपके हयू्मन सिस्टम में भी अलग तरह के बदलाव ले आते है. इसके अलावा भी नेलपेंट आपके दिमाग पर कई तरह से असर डाल सकता है.
आपको भी हो सकती है ये बीमारी?
इसके अलावा नेल पेंट में स्प्रिट का भी उपयोग किया जाता है. यही स्प्रिट आपके फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करता है. इसीलिए कोशिश करें कि नेलपेंट न लगाए और लगी रहीं है तो अच्छी क्वालिटी का लगाएं. क्या आपको पता है कि नेलपॉलिश का इस्तेमाल करने वाली लेडीज में ट्रिफेन्यल फॉस्फेट जैसा जहरीला पदार्थ भी पाया जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सिर्फ सर्दी की वजह से ही नहीं फटते हैं होंठ, आपकी डाइट भी है जिम्मेदार... जानिए क्या खाना रहेगा सही?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)