Child Behaviour Management: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा समझदार, होशियार और सबसे प्यारा बने. हालांकि शुरुआत में इसके लिए आपको ही मेहनत करनी पड़ती है. आपकी परवरिश बच्चे को सही या गलत किसी भी राह पर ले जा सकती है. कई बार हम बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार कर बैठते हैं, जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आपका बच्चा गलत रास्ते पर भी जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा हमेशा सही रास्ते पर चले, बुरी आदतों से दूर रहे और समझदार बने तो इसके लिए इन बातों को ध्यान में रखें.
बच्चे के व्यवहार को समझें- आप सबसे पहले अपने बच्चे का व्यवहार समझें. इसके लिए बच्चे से खुलकर बातें करें. उसके साथ समय बिताएं. उसकी पसंद और नापसंद को समझें. आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि हर बच्चे का एक इमोशल कप होता है. अगर बच्चे का इमोशनल कप खाली हो जाएगा तो बच्चा बहुत गलत डारेक्शन में जा सकता है. अगर आपके बच्चे का इमोशन कप भरा रहेगा तो बच्चा हमेशा सही रास्ते पर चलेगा और आत्मविश्वास से भरा रहेगा.
ऐसे बच्चों में होता है भरपूर आत्मविश्वास
जिन बच्चे के माता-पिता या परिवार के सदस्य उन्हें प्यार करते हैं. उसके लिए अफेक्शन दिखाते हैं. बच्चों को सेंस ऑफ सिक्योरिटी देते हैं वो बच्चे आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. जिन बच्चों को अटेंशन मिलती है. वो इमोशनली ज्यादा मजबूत होते हैं. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप बच्चे के साथ खेलें, उसके साथ फ्रेंडशिप वाला व्यवहार रखें. बच्चे के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. बच्चे की कभी कभी तारीफ करें और उसे प्यार दें. इससे बच्चे का इमोशनल कप हमेशा भरा रहेगा और बच्चे का सही विकास होगा. उसमें अच्छी आदतें और व्यवहार करने का तरीका आएगा.
ऐसे बच्चे गलत रास्ते पर जा सकते हैं
अगर आपका बच्चा गलत रास्ते पर जा रहा है या आपको उसके व्यवहार में कुछ बदलाव दिख रहा है, तो इसके पीछे की बड़ी वजह आपका व्यवहार है. अगर आप बच्चे को सबसे सामने बेइज्जत करेंगे. बच्चे को हमेशा क्रिटिसाइज करेंगे या फिर गाली देंग, तो इससे बच्चे का मानसिक विकास पर असर पड़ता है. इसके अलावा जिन बच्चों को नजरअंदाज किया जाता है या फिर ह्यूमिलेट किया जाता है बिना किसी बात के सज़ा दी जाती है. ऐसे बच्चे बहुत अकेलापन महसूस करते हैं. ऐसे बच्चे खुद में फेलियर महसूसस करते हैं और उन्हें रिजेक्टेड महसूस होता है. इससे उनका इमोशन कप खाली होता जाता है और वो इसे दूसरी जगहों से भरने लगते हैं.
ऐसे बच्चों के व्यवहार में क्या बदलाव आता है
अगर आपके बच्चे को इमोशनली खालीपन महसूस हो रहा है तो वो इसके लिए कहीं बाहर जाएगा. किसी और के पास जाएगा, गलत दोस्तों की संगति में पड़ जाएगा. गलत आदतों के चंगुल में फंस जाएगा. इसके अलावा वो अटेंशन पाने के लिए कई बार बच्चा बुरा व्यवहार करेगा, दूसरों से जलने पैदा करेगा. चीजों को मैनीपुलेट करेगा.