कोविड-19 की महामारी ने हमारी जिंदगी को स्पष्ट रूप से प्रभावित किया है. हालांकि, बीमारी सभी लोगों को एक तरह से प्रभावित नहीं करती. कुछ लोगों को संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है. कमजोर इम्यूनिटी और पहले से मौजूद मेडिकल स्थिति कोविड-19 के दो सबसे बड़े को-मोरबिडिटी हैं. इसका मतलब हुआ कि अगर आपको दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा है तो आपकी कोविड-19 का ज्यादा खतरा है.


एचआईवी-एड्स
एचआईवी वायरस के कारण एड्स की बीमारी प्रतिरक्षा संवेदनशीलता को नुकसान पहुंचाती है. हालांकि, एड्स और कोविड-19 के बीच सीधा संबंध नहीं है. एचआवी-एड्स से पीड़ित लोगों की पुरानी बीमारी ज्यादा जटिल हो जाती है.


डायबिटीज  
डायबिटीज में इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. जिससे संक्रमण की लड़ाई को ज्यादा सख्त बना देता है और ठीक होने में ज्यादा समय लगता है. कोविड-19 से जूझ रहे लोगों के लिए ये सबसे बड़े को-मोरबिडिटी में से एक है.


हाईपरटेंशन और दिल की समस्या
बेकाबू ब्लड प्रेशर आपके दिल के स्वास्थ्य और कोविड-19 के खतरे के लिए बुरी खबर है. शोध से पता चला है कि हाईपरटेंशन मरीजों के शरीर में एसीई 2 रिसेप्टर कम होता है. जिससे समस्या को ज्यादा पेचीदा और संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मुश्किल बना देता है. एसीई 2 रिसेप्टर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण कार्य जैसे ब्लड प्रेशर को बनाए रखने में मदद करते हैं.


मोटापा
मोटापा साइलेंट किलर है. ये शरीर में सूजन की सतह को भी बढ़ाता है जो अतिरिक्त को-मोरबिलिटी जैसे सांस लेने में कठिनाई, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर पैदा करता है. धीमा मेटाबोलिक लेवल वायरल लोड की समस्या से लड़ाई को कठिन बना देता है.


कैंसर
कैंसर कोविड-19 और पुरानी बीमारियों के लिए जोखिम का कारण है क्योंकि ये आपकी इम्यूनिटी को प्रभावित करता है. आयु और कैंसर के लेवल की गंभीरता लड़ाई को ज्यादा सख्त बनाता है.


Neha Kakkar ने रोहनप्रीत को बर्थडे पर दिया खास सरप्राइज, वीडियो हो रहा वायरल


स्टीव हॉज बोले- महान फुटबॉलर माराडोना की 1986 वर्ल्ड कप की जर्सी बिक्री के लिए नहीं