Relationship Advice : Disha Parmar और Rahul Vaidya को लोगों ने मारे थे जमकर तानें, कई Couples कर पाएंगे Relate
Marriage Advice : दिशा परमार और राहुल वैद्य आज एक हैप्पी कपल हैं और दोनों मेजर कपल गोल्स देते हैं. साथ में ये जितने खूबसूरत लगते हैं असल ज़िंदगी में इन्होनें उतनी ही मुश्किलों का सामना किया है.
![Relationship Advice : Disha Parmar और Rahul Vaidya को लोगों ने मारे थे जमकर तानें, कई Couples कर पाएंगे Relate disha parmar and rahul vaidya faced criticism for their relationship that many couples can relate Relationship Advice : Disha Parmar और Rahul Vaidya को लोगों ने मारे थे जमकर तानें, कई Couples कर पाएंगे Relate](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/test/2021/01/26/f4ab5b2b4247840172460420521565f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Tips : दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) आज एक हैप्पी कपल हैं और दोनों मेजर कपल गोल्स देते हैं. साथ में ये जितने खूबसूरत लगते हैं असल ज़िंदगी में इन्होनें उतनी ही मुश्किलों का सामना किया है. लोगों की तरफ से इन्हें जज किया गया है, तानें पड़े हैं और दिशा को लेकर तो लोगों ने यहां तक कह दिया था कि वो राहुल वैद्य को छोड़ देंगी.
जब रिलेशनशिप पब्लिक करने पर किया गया था जज-
जब राहुल और दिशा ने बिग बॉस के दौरान अपना रिश्ता पब्लिक किया था तब लोगों ने उन्हें जमकर जज किया था. किसी ने उनके प्यार को पब्लिसिटी स्टंट बताया था, किसी ने मज़ाक उड़ाया तो किसी ने कहा था कि दोनों का रिश्ता ज़्यादा लंबा नहीं चल पाएगा और दिशा राहुल को एक दिन छोड़ देंगी. दिशा ने बताया था पहले जब वो इन बातों को सुनती थीं तो उन्हें बहुत दुख होता था लेकिन एक समय बाद उन्होंने इन सब पर ध्यान देना बंद कर दिया था.
कई रिश्ते तोड़ देता है लोगों का जजमेंट-
दिशा जैसे हर कोई स्ट्रांग नहीं होता जो इतनी बातें बर्दाश्त करने के बाद भी सब झेल जाए और अपने प्यार को शादी की मंज़िल तक पहुंचा पाए. कई लोग समाज के तानों, उनके जजमेंट के आगे हार जाते हैं. हर कोई ये सहन नहीं कर पाता कि उसके रिलेशनशिप में कमियां निकाली जाएं या उसके पार्टनर को उससे बेहतर बताया जाए. लोग तो बोलकर चले जाते हैं लेकिन ये नहीं सोचते कि उनकी वही बातें किसी दूसरे के दिल पर कितना गहरा असर डालती हैं.
मज़बूत बनाए रखें अपना रिश्ता-
इस बात को कभी न भूलें कि आपका पार्टनर ही आपका हर कदम का साथी होता है. लोगों का काम है कहना, इस बात को हमेशा ध्यान रखिए. आपकी तकलीफ में आपका पार्टनर ही खड़ा होगा ये ताने देने वाले लोग नहीं. अपने और अपने पार्टनर के ऊपर भरोसा रखिए फिर देखिए इन लोगों की बातों का आपको कभी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Wedding Advice : शादी के खर्चों को ऐसे कर सकते हैं Manage, कम पैसों में करिए शानदार शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)