Good Reason To Divorce: हमारे देश में लड़की और शादी  को इस तरह से लिया जाता है जैसे लड़की का जन्म ही शादी करने के लिए हुआ हो. शादी के पवित्र बंधन में बंधकर ही उसका जीवन सार्थक होता है. ऐसे में अगर वो तलाक ले ले तो वो उसकी असफलता समझी जाती है. समाज तलाकशुदा होने के बाद महिला को शादीशुदा होने जितना सम्मान नहीं दे पाता. तलाक के बाद महिला माता-पिता पर बोझ समझी जाती है. डिवोर्सी का टैग उसके नाम से जुड़ जाता है. और तलाक के बाद दुख-परेशानियां खत्म हो जाएं ऐसा भी नहीं है. महिलाएं अपनी शादी को हर तरह से निभाने की कोशिश करती हैं, वो शादी में खुश न हो तो भी. ऐसी शादी व्यक्ति को रोज सिवाए दुख और दर्द के कुछ नहीं देती. इस स्थिति का सामना कर रहे व्यक्ति के लिए बेस्ट ऑप्शन यही होता है कि वह साथी से राहें अलग कर ले. इससे उसे रोज के शारीरिक व मानिसक तनाव व शोषण से मुक्ति मिल जाती है.


बच्चों के लिए बेहतर माहौल
शादी नहीं तोड़ने की एक बड़ी वजह बच्चे होते हैं. बच्चों के खातिर कपल्स न चाहते हुए भी साथ में रहते हैं. हालांकि, असलियत तो यह है कि पति-पत्नी के बीच रोज होते झगड़े और घर का कड़वाहट से भरा माहौल बच्चे के मानसिक और भावनात्मक विकास पर बुरा असर डालता है. ऐसे बच्चे भविष्य में कई तरह के इमोशनल चैलेंज फेस करते हैं. इसकी जगह अगर पति-पत्नी अलग होकर बच्चे को ऐसा माहौल दे सकें, जहां वह खुश रह सके, तो यही बेस्ट होता है.


खुद की जिंदगी बेहतर करना 
शादी के बाद पति-पत्नी की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. उनके हर फैसले और चीज एक-दूसरे से जुड़ी होती है. इस वजह से कई बार वह खुद ही पर ध्यान नहीं दे पाते और अक्सर उन्हें ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं कि 'शादी से पहले तो अच्छे थे, अब कैसे हो गए हो?' यह स्थिति खासतौर से महिलाओं को झेलनी पड़ती है, क्योंकि आज के जमाने में भी उनसे काम के साथ ही घर को संभालने की उम्मीद की जाती है. दोनों जिम्मेदारी निभाते हुए ऊपर से पति के साथ असंतोष, उन्हें खुद पर ध्यान देने ही नहीं देता.


एक बार फिर अपनी जिंदगी को बना सकते हैं खुशहाल 
अनहैपी मैरिड लाइफ से बाहर निकलने के बाद खुद पर एक बार फिर से ध्यान देने का मौका मिलता है. हेल्थ से लेकर करियर तक में ज्यादा बेहतर परफॉर्म करने का अवसर उन्हें ज्यादा बेहतर महसूस करवाता है.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2021 Skin Care: दिवाली की सफाई के दौरान न भूलें स्किन केयर रूटीन, इस आसान स्टेप्स को अपनाकर पाएं ग्लोइंग स्किन


Health Alert: वायु प्रदूषण इस तरह घटाता है आपका स्पर्म काउंट, जानिए विस्तार से