दिवाली के त्योहार में बस दो दिन बचे हैं. लगभग सभी घरों में साफ-सफाई से लेकर गृह सज्जा का काम पूरा भी हो चुका है. खरीदारी भी की जा चुकी हैं. दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार या पूजा के स्थान पर रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. दरअसल रंगोली को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. जिस प्रकार पूजा के दौरान कलश स्थापित करने से पहले आटे से रंगोली बनाई जाती है उसी प्रकार दिवाली के त्योहार पर रंगों और फूलों से रंगोली बनाई जाती है.
अगर आप भी दिवाली पर अपने घर में खूबसूरत रंगोली बनाकर तारीफ बटोरना चाहती हैं तो इसमे हम आपकी मदद कर सकते हैं. हम लाए हैं कुछ लेटेस्ट और सिंपल रंगोली डिजाइन्स जो काफी अट्रैक्टिव तो हैं ही इन्हें बनाना भी बेहद आसान है.
रंगों को मिलाकर आप इस तरह की खूबसूरत रंगोली अपने घर पर भी बना सकते हैं और तारीफ पा सकते हैं
आप चाहें तो इस तरह की रंगोली भी बना सकते हैं
इस दिवाली इस तरह की रंगोली जरूर बनाएं, आपकी कला की तारीफ जरूर होगी. साथ ही दियों की रोशनी में आपकी रंगोली भी जगमगा उठेगी.
इस रंगोली का डिजाइन बेहद सिंपल है, आप किसी थाली की मदद से गोला बना सकते हैं.
घर के मुख्यद्वार पर इस रंगोली को बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.
आप इस तरह की रंगोली भी ट्राइ कर सकते हैं.
इस तरह से कई रंगों को मिलाकर रंगोली बना सकते हैं
ये भी पढ़ें
Dhanteras 2020 : आज या कल कब मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व, पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व भी जानें