Banarasi Saree Cleaning Tips: इस फेस्टिव सीजन साफ करना चाहती हैं अपनी गंदी बनारसी साड़ी? इन आसान टिप्स को अपनाएं
Banarasi Saree: अगर आपकी बनारसी साड़ी पर कॉफी या चाय गिर गई है और आप इसे तुरंत साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं. दाग लगने के तुरंत बाद शैंपू से इसे साफ कर दें.
Diwali 2021 Banarasi Saree Cleaning Tips: त्योहारों का मौसम चल रहा है. कुछ ही दिनों में धनतेरस (Dhanteras 2021), दिवाली (Diwali 2021) और भाई दूज (Bhai Dooj 2021) जैसे त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में आप बनारसी साड़ी को कैरी करके आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं. लेकिन, बनारसी साड़ी की सबसे बड़ी समस्या होती है इसकी सफाई. आमतौर पर लोग इस घर में धोने से बचते हैं और ज्यादातर ड्राई क्लीन ही कराते हैं. आप भी अपनी पुरानी और गंदी हो गई बनारसी साड़ी को साफ (Banarasi Saree Cleaning Tips) करना चाहते हैं तो आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं. यह साफ के साथ-साथ ज्लदी गंदी भी नहीं होगी. तो चलिए जानते हैं इस टिप्स के बारे में-
शैंपू से करें साफ
अगर आपकी बनारसी साड़ी पर कॉफी या चाय गिर गई है और आप इसे तुरंत साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं. जैसे ही साड़ी पर दाग लगे इसे तुरंत शैंपू वाले धोल में डालकर गीला करके साफ करें. ध्यान रखें कि पूरी साड़ी को गीला करके की कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ दाग वाले एरिया को साफ कर दें.
साबुन का करें घोल तैयार
अगर आपकी बनारसी साड़ी में चाय, कॉफी या खाने का दाग लग गया है तो आप इसको निकालने के लिए एक मग में लिक्विड सोप औप पानी डालकर उसका घोल तैयार कर लें. इसके बाद साड़ी के दाग वाले हिस्से को पानी में डुबोकर हल्के हाथों से रगड़े. फिर इसे नल के नीचे रखकर साफ कर दें. साड़ी का दाग तुरंत निकल जाएगा.
ब्रश बिल्कुल ना करें यूज
ध्यान रखें कि बनारसी साड़ी के धागे बहुत मुलायम होते हैं. इसलिए इसे साफ करते वक्त ब्रश का प्रयोग बिल्कुल ना करें. यह साड़ी को बिल्कुल खराब कर देगा. इसकी जगह आप हल्के हाथों से रगड़कर ही साड़ी को साफ कर दें.
वाशिंग मशीन का ना करें प्रयोग
बनारसी साड़ी को धोते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि भूलकर इसे वाशिंग मशीन (Washing Machine)में न डालें. वॉशिंग मशीन में साड़ी बिल्कुल खराब हो जाती है. इसके बाद आप दोबारा साड़ी नहीं पहन पाएंगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Diwali 2021 Cleaning Hacks: दिवाली से पहले बाथरूम करना चाहते हैं साफ? इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं