Diwali 2021 Cleaning Tips: सीलिंग फैन साफ करते समय अपनाएं यह टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी
Diwali Cleaning Hacks: अगर आपको भी सीलिंग फैन साफ करने में परेशानी होती है तो इन टिप्स को अपनाकर अपने काम को आसान कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिससे आप का काम आसान हो जाएगा.
Diwali 2021 Cleaning Ideas: हिंदू धर्म में सबसे खास त्योहारों में से एक है दीपावली (Diwali 2021) का त्योहार. इस साल यह त्योहार 4 नवंबर (Diwali Date 2021) को मनाया जाएगा. इस त्योहार पर घर की साफ-सफाई की परंपरा है. लोग मिलजुल कर घरों की सफाई करते हैं. ऐसा माना जाता है कि घर की सफाई करने से माता लक्ष्मी का आवागमन हमारे घर में होता है. लेकिन, घर की सफाई के दौरान कई बार बहुत सी परेशानियों का भी सामना भी करना पड़ता है. इसमें सीलिंग फैन (Ceiling Fan Cleaning Ideas) की सफाई सबसे अहम है. अगर आपको भी सीलिंग फैन साफ करने में परेशानी होती है तो इन टिप्स को अपनाकर अपने काम को आसान कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
इस तरह करें सीलिंग फैन की सफाई
1. सीलिंग फैन की ऊंचाई बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में खड़े होकर इसे साफ करना नामुमकिन है. इसलिए पंखे को साफ करने के लिए सबसे पहले टेबल या किसी सीढ़ी (Ladder) की मदद से ऊपर चढ़े और पंखा नीचे उतार लें. उतारने के बाद पंखे के ब्लेड्स आसानी और अच्छी तरह से साफ करें. अब फैन के ब्लेड को पानी और साबुन की मदद से साफ कर दें. बाद में सूखें कपड़े से इसे रगड़कर साफ कर दें.
2. अगर आप पंखे को नीचे नहीं उतारना चाहते हैं तो टेबल के ऊपर चढ़कर सीलिंग फैन के विंग को पुराने तकिए के कवर से ढक दें. इसके बाद कपड़े की मदद से हाथों को रगड़ें. इससे ब्लेड पर मौजूद सरी गंदगी उस तकिए की कबर में गिर जाएगी. इससे आपका कमरा भी गंदा नहीं होगा और आसानी से सीलिंग फैन से सारी धूल मिट्टी भी निकल जाएगी.
3. अगर आप किचन में लगे पंखे को साफ करना चाहते हैं तो सबसे पहले पंखे के ब्लेड को निकाल लें. फिर झाड़ू की मदद से इसे झाग लें. उसके बाद इिसे पानी में डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद पंखे पर जमी गंदगी बड़ी आसानी से निकल जाएगी. आपका पंखा आसानी से साफ हो जाएगा.
इस बातों का रखें खास ख्याल
-घर में जब भी सीलिंग फैन की सफाई करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि रूम में नीचे रखी चीजों को सबसे पहले ठीक तरह से ढक दें. इससे चीजों पर पंखे की गंदगी नहीं गिरेगी.
-आंखों को पंखे की धूल से बचाने के लिए सनग्लास यह चश्में का इस्तेमाल करें.
-अगर आपको डस्ट एलर्जी है तो आप मास्क पहनकर ही सफाई करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2021: शादी के बाद पहली बार कर रही हैं करवा चौथ का व्रत तो ये गलतियां करने से बचें