Diwali 2021 Home Decore Tips: देशभर में दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली के दिन हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अपने घर को अलग-अलग तरह से सजाने की कोशिश करता है. अगर आप भी ऐसी ही किसी कोशिश में लगे हुए हैं तो यहां हम आपकी परेशानी दूर करते हुए आपको कुछ ऐसे आसान होम डेकोर टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप भी पैसा खर्च किए बना भी अपने घर के मेन डोर को खूबसूरत और आकर्षित बना सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे.
फूल और लाइट्स का करें इस्तेमाल- आप दिवाली के दिन घर के मुख्य गेट को सजाने के लिए अलग-अलग फूलों और लाइट को एक साथ मिलाकर घर की खिड़कियों और दरवाजों पर सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.
रंगोली- परिवार में कोई भी शुभ उत्सव हो तो ज्यादातर घरों में रंगोली बनाई जाती है. रंगोली बनाने से घर तो सुंदर लगता ही है. इसके साथ ही आने वाले मेहमान का मन भी खुश हो जाता है. घर के मेन गेट पर रंगोली बनाने के लिए आप रंगों और फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर आप फूलों या रंगों से रंगोली बनाकर बोर हो चुके हैं तो इस बार ट्राई करें क्रिस्टल और बीड्स की रंगोली.
कलरफुल दीपक- दिवाली के दिन घर पर दीप जलाने की परंपरा बहुत पुरानी है. यह शुभ तो माना ही जाता है, इसके साथ ही ये घर की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं. इसलिए इस बार दिवाली पर घर के मेन डोर को सजाने के लिए सिंपल दीपक की जगह मिट्टी के दीयों को घर पर रंग लगाकर जलाएं. ऐसा करने से आपका गेट सुंदर नजर आएगा.
ये भी पढे़ं
Diwali 2021: दिवाली पर क्यों फोड़े जाते हैं पटाखे, जानें इस पर्व से जुड़ी रोचक और महत्वपूर्ण बातें