Diwali 2021: दिवाली पर इस तरह करें झटपट Mekeup, अपनाएं ये टिप्स
Diwali 2021: दिवाली का त्योहार आने वाला हैं. लेकिन दिवाली के दिन इतने काम होने की वजह से सही से मेकअप करने का समय नहीं मिलता है. लेकिन इस मेकअप टिप्स से दिवाली पर झटपट मेकअप कर सकते हैं.
Diwali Mekeup Tips: दिवाली का त्योहार आने वाला हैं और दो दिन बाद दिवाली है. ऐसे में सभी लोग नए-नए कपड़े पहनते है. इस दिन हर महिला सुंदर दिखना चाहती है. लेकिन दिवाली के दिन इतने काम होने की वजह से सही से मेकअप करने का समय नहीं मिलता है और कई बार तो ऐसा होता है कि मेकअप कर ही नहीं पाते हैं. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप भी इस दिवाली पर झटपट मेकअप कर सकते हैं चलिए जानते हैं.
चेहरा फेसवॉस से धोएं- दिवाली पर तैयार होने के लिए सबसे पहले चेहरे की धूल को साफ करें इसके लिए आप फेसवॉश से फेस वॉस करें. इसके बाद इसे तौलिए से सुखा लें.
क्रीम लगाएं- चेहरे पर कभी भी बिना लोशन लगाए मेकअप न करें. अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं. वहीं आप कोई क्रीम भी लगा सकते हैं.
फाउंडेशन- चेहरे पर क्रीम लगाने के बाद आप फाउंडेशन लगाएं इसके लिए आप स्टिक फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं आप इसके बाद मेकअप स्पन्ज को पानी में डुबाएं और फि उसे निचोड़ लें. इसके बाद इसकी मदद से फाउंडेशन को चेबर पर अच्छी तरह से फैला लें. ताकि स्पॉट्स छिप जाएं.
आईलाइनर- फाउंडेशन लगाने के बार आईलाइनर लगाएं. वैसे तो आईलाइन लगाने में बहुत समय लगता है लेकिन इसे आसान बनाने के लए आईलैश के ठीक ऊपर पहले डॉट्स बना लें. इसके बाद इसकी मदद से आईलाइनर लगाएं.
आईशैडो- आईशैडो पर मेहनत नहीं करनी है तो जो भी लिपस्टिक लगाने वाली हैं इससे छोटा सा सर्कल आईलिड्स पर बनाएं और उसे भर दें. इसके बाद इसे अपनी रिंग फिंगर से स्प्रेड कर लें.
मस्कारा- मस्कारा लगाने के लिए एक छोटी कटोरी लें और उसमें आईलिड्स वाला हिस्सा कवप कर लें. और मस्कारा अपनी पलको पर लगाएं.
लिपस्टिक-सबसे लास्ट में लिपस्टिक लगाएं. इसके बाद अपने हाथों से अपने होठों के कोनों पर भी लगाएं.
ये भी पढ़ें
Diwali 2021: इस दिवाली मीठे में घर पर बनाएं मावा कचौड़ी, जाने इसे बनाने की रेसिपी
Diwali 2021: इस दिवाली मीठे में घर पर बनाएं मखाने और काजू की खीर, जानें बनाने की रेसिपी