Diwali 2021 Fashion Tips: दिवाली पर स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह पहने साड़ी, अपनाएं ये टिप्स
Diwali 2021 Fashion Tips: दिवाली पर हर कोई अलग और सुंदर दिखना चाहता है. ऐसे में इस दिवाली पर अगर आप भी एथनिक लुक अपनाना चाहती हैं. तो इस बार आप भी साड़ी पहन सकती हैं.
Diwali 2021: हमारे देश में दिवाली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं दिवाली पर हर कोई अलग और सुंदर दिखना चाहता है. ऐसे में इस दिवाली पर अगर आप भी एथनिक लुक अपनाना चाहती हैं तो इस बार आप भी साड़ी पहन सकती हैं. वैसे तो साड़ी हर महिला सुंदर ही दिखती है चाहे वह किसी भी तरह से पहनी गई हो लेकिन हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप इस दिवाली पर स्टाइल को लाजवाब बना सकती हैं. आइये जानते हैं कैसे.
बहुत ज्यादा ज्वैलरी न पहनें- साड़ी पहनते समय ध्यान रखें कि ज्यादा ज्वैलरी न पहनें. जैसी साड़ी हो उसी के हिसाब से ज्वैलरी पहनें. अगर साड़ी भारी और चमकीली है तो ज्वैलरी कम ही पहनें. कई बार ज्यादा ज्वैलरी कैरी करने से साड़ी का रंग और डिजाइन छुप जाते हैं इसलिए ज्यादा ज्वैलरी कैरी न करें.
साड़ी पहनने का सही तरीका चुनें- कभी भी किसी को देखकर साड़ी पहनना न शुरू करें. अपनी कमर के हिसाब से भी साड़ी बांधे. इतना ध्यान रखें कि इसे कमर से कितना ऊपर और कितना नीचें बांधना है. वहीं नाभि के ऊपर या नीचे साड़ी बांधने से भी इसका अलग लुक नजर आता है, इसलिए साड़ी हमेशा सही तरीके से पहने.
साड़ी के साथ सही फुटवियर- जैसा कि सभी जानते हैं कि साड़ी पहनने के बाद नीचे पैर नजर नहीं आते हैं. लेकिन फिर भी आप ऐसे चप्पलों या सैंडल का चुनाव करें जो साड़ी के ऊपर अच्छे से जचें. इसके लिए साड़ी के साथ मैचिंग फुटवियर साड़ी के लुक को सटनिंग बना देंगे.
ब्लॉउज सही चुनें- अच्छे ब्लॉउज के बिना सुंदर साड़ी भी बेकार लगती है. अगर ब्लॉउज साड़ी की मैचिंग के हिसाब से हो तो साड़ी का लुक निखरकर आता है. इसलिए ब्लाउज की फिटिंग सही होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं
Diwali 2021: दिवाली पर मेन डोर को सजाने के लिए इस तरह करें सजावट, अपनाएं ये टिप्स