Diwali 2021 Skin Care Tips: दिवाली का पांच दिन का त्योहार शुरू हो चुका है. कल देश भर में लोगों ने बड़ी धूमधाम से धनतेरस (Dhanteras 2021) का त्योहार मनाया. 4 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे त्योहारों के काम के कारण हम अपनी स्किन पर ठीक तरीके से ध्यान नहीं दे पाते हैं. इससे स्किन बेजान और रूखी होने लगती है. अगर आपकी स्किन समय न दे पाने के कारण बेजान (Dry Skin Problem) हो गई है और आपको भी किसी दिवाली पार्टी (Diwali 2021 Party) में जाना है तो हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips for Diwali 2021) बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आपकी स्किन चमकने (Glowing Skin) लगेगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
रोज वॉटर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन इस मौसम में ड्राई हो गई है तो चेहरे पर लगाएं रोज वॉटर. यह चेहरे के ड्राईनेस को हटाकर चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले एक कॉटन लें और उसमे 5 सेदे रो 6 बूंज वॉटर (Rose Water for Glowing Skin) की डालकर चेहरे को साफ कर दें. कुछ देर बाद ही चेहरे पर निखार दिखने लगेगा. आप चेहरे पर मेकअप करने से पहले भी रोज वॉटर (Rose Water) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेशियल स्क्रब का करें इस्तेमाल
आप दिवाली से एक रात पहले चेहरे पर निखार लाने के लिए स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह चेहरे पर जमा गंदगी और डस्ट निकाल देता है. आप स्क्रब बनाने के लिए पिसा हुआ बादाम में दही मिलाकर लगाएं. 5 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो दें.
एग मास्क का करें यूज
आपको बता दें कि चेहरे पर से ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाने के लिए आप एग मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए चेहरे पर अंडे का सफेद भाग में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो दें. आपका चेहरा चमक उठेगा और सारे ब्लेक हेट्स निकल जाएंगे.
फलों का फेस पैक का करें यूज
अगर आपके पास दिवाली से पहले फेशियल करने का समय नहीं है तो आप घर पर फलों का फेस पैक बना सकती हैं. यह आपके चेहरे पर निखार को दोगुना कर देगा. पपीता फेस पैक एक बेहद अच्छा ऑप्शन है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले पपीते के गूदे को निकाल लें और उसमें नींबू और दही मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं. इसके बाद चेहरे को पानी से धो दें. चेहरा कुछ ही देर में चमकने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Diwali 2021: दिवाली के खास मौके पर घर में बनाएं मूंग दाल का हलवा, जानें बेहद आसान रेसिपी
Hairstyle Ideas Diwali 2021: दिवाली के दिन खुद को खास लुक देने के लिए ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स