Diwali 2021: दिवाली पर छोटे बालों में जूड़ा बनाने के लिए फॉलों करें ये टिप्स
साड़ी, सूट हर ड्रेस के साथ जूड़ा काफी अच्छा लगता है, लेकिन छोटे बाल में जूड़ा बनाते समय बाल सही से सेट नहीं हो पाते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप छोटे बालों में जूड़ा कैसे बना सकते हैं.
Diwali 2021Hair Bun Styles: दिवाली पर एथनिक आउटफिट के साथ हेयर बन काफी ट्रेंडिंग लुक है. ऐसे में साड़ी, सूट सलवार या फिर लहंगा-चोली हर ड्रेस के साथ बन काफी अच्छा लगता है. लेकिन छोटे बाल में बन बनाते समय बाल सही से सेट नहीं हो पाते हैं. यह सबसे बड़ी दिक्कत होती है. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली पर हेयर बन ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप छोटे बालों में बन कैस बना सकते हैं. आइये जानते हैं.
मेसी बन देगा परफेक्ट लुक
आमतौर पर माना जाता है कि मेसी बन सिर्फ मीडियम या लॉन्ग हेयर में ही बनाया जाता है, लेकिन आप इसे शार्ट हेयर में भी बेहद आसानी से बना सकती हैं. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके एक हाई पोनीटेल बनाएं. इससे आपके बालों को वाल्यूम मिलता है. अब आप राइट साइट के बालों को राइट साइट में घुमाएं, इसके बाद इसे पिन की मदद से सिक्योर करें. ठीक इसी तरह लेफ्ट साइड के बालों को राइट साइड में घुमाते हुए पिन लगाएं. वहीं बीच के बालों को भी पीछे ले जाकर पिन लगाएं. हो सकता है कि आपके बाल छोटे हैं तो वो कहीं-कहीं से निकल जाएं, इसलिए जहां से भी आपके बाल छूटे रहे हैं आप वहां पर पिन लगाकर उन्हें सेट कर सकते हैं. जब बाल अच्छी तरह से सेट हो जाएं तो हेयर स्प्रे करके बालों को परफेक्ट लुक दें.
बन विद टि्वस्ट भी बना सकते हैं
शॉर्ट हेयर के लिए यह बन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इतना ही नहीं यह बन स्टाइल सिर्फ दो मिनट में तैयार हो जाता है. इस स्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके बीच में से मांग निकालें. इसके बाद अब एक तरफ के आगे के थोड़े से बालों को ट्विस्ट करते हुए कान के पीछे ले जाएं और उसको साइड के बाल में एड कर दें. इसके बाद इसे क्लेचर की मदद से सिक्योर करें. अब दूसरी साइड भी ऐसा ही करें. इस तरह बन पोनीटेल के शेप में आ जाएगा. अब बचे हुए हालों को ऊपर की तरफ फोल्ड करें और पिन लगाएं. इस तरह से तैयार हो गया बन विद ट्विस्ट.
ये भी पढे़ं-
Diwali 2021 Fashion Tips: दिवाली पर स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह पहने साड़ी, अपनाएं ये टिप्स
Diwali 2021: दिवाली पर मेन डोर को सजाने के लिए इस तरह करें सजावट, अपनाएं ये टिप्स