Diwali 2021 Kids Celebration: आज देशभर में बड़े हर्ष और उल्लास से दिवाली का त्योहार (Diwali 2021 Festival) मनाया जा रहा है. आप सभी ने अब तक दिवाली की सारी तैयारियां (Diwali Preparation) कर ली होंगी. इस त्योहार के मौके पर लोग सफाई, पकवान, सजावट, शॉपिंग आदि पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं. बच्चे भी इस त्योहार में बेहद उत्साहित रहते हैं. बच्चे दिवाली के मौके पर पटाखे फोड़ना बहुत पसंद करते हैं.


लेकिन, इस बार कई राज्यों में कोरोना (Corona Pandemic) और बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) को देखते हुए पटाखों पर पूरी तरह बैन कर दिया गया है. ऐसे में बच्चे थोड़े निराश हो सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप बिना पटाखों के बच्चों की दिवाली बहुत खूबसूरत बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


बच्चों को दिवाली की कहानी सुनाएं
आपको बता दें कि इस दिवाली बच्चों को दिवाली मनाने के कारण जरूर बताएं. उन्हें त्योहारों के पीछे कारण बताएं. इसके साथ ही आप इसकी कहानी की किताबें भी खरीद सकते हैं. बच्चों को बताएं कि दिवाली क्यों मनाई जाती है. आप उन्हें राजा राम और सीता के वनवास की कहानी से अयोध्या आगमन तक की कहानी सुना सकते हैं.


बच्चों के साथ मिलकर बनाएं रंगोली
आप इस दिवाली बच्चों के साथ मिलकर रंगोली बना सकते हैं. बच्चों को आप सबसे पहले यह बताएं कि उन्हें किस तरह की रंगोली बनानी है. इसके साथ ही उन्हें हर जरूरत का सामान पहले ही दें. रंगोली बनाने के बाद बच्चों को अच्छे गिफ्ट्स भी दें.  


क्ले पेंटिंग करें
आप बच्चों के साथ मिलकर दिवाली के खास मौके पर क्ले पेंटिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही आप बच्चों के साथ मिलकर घर पर दिया सजा सकते हैं. यह उनकी creativity को बढ़ाने में मदद करता है.


मिठाई बच्चों के साथ मिलकर बनाएं
आज दिवाली के खास मौके पर हर घर में मिठाइयां जरूर बनती है. ऐसे में आप बच्चों को मिठाई बनाने के काम में जरूर शामिल करें. आप बच्चों के साथ मिलकर लड्डू, पेड़ा और नमकीन आदि बना सकते हैं. उन्हें इसके जरिए घर के कामों का महत्व समझा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर की पौराणिक कथा, ये है इसका इसका धार्मिक महत्व


Relationship Hacks: शादी का बंधन हमेशा अटूट बनाए रखने के लिए जया बच्चन ने उठाए थे ये कदम, ये बातें हर महिला को दे सकती हैं ताकत