Diwali 2021 Special Makeup Tips: दिवाली 2021 के त्योहार को बस दो तीन दिन ही बचें है. इस खास त्योहार की तैयारियों में हर कोई बिजी चल रहा है. इस समय हर कोई काम में इतना खो जाता है कि अपने आप के लिए भी समय नहीं रहता है. लेकिन, दिवाली (Diwali 2021 Special Makeup) के इस खास मौके पर आपके घर में दिवाली पार्टी (Diwali 2021 Party) है और आप बिल्कुल परफेक्ट (Diwali Perfect Look) दिखना चाहती हैं तो हमारे बताएं हुए नुस्खों को अपना सकती हैं. यह आपको कम समय में ही खूबसूरत बनाने में मदद करेगा. तो चलिए जानते हैं उन मेकअप टिप्स के बारे में-


इंस्टेंट क्लीन अप करना न भूलें
दिवाली से पहले आपके पास समय की कमी है तो आप घर पर आसानी से इंस्टेंट क्लीन अप कर सकती हैं. इसके लिए आप शहद, बेकिंग सोडा और रोज वॉटर का यूज करें. इस पेस्ट को चेहरे पर पांच मिनट लगाकर छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन स्क्रब करें. यह आपके चेहरे को इंस्टेंट क्लीन कर देगा और चेहरे की सारी गंदगी निकल जाएगी.


इल्यूमिनेटिंग क्रीम का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास फेशियल करने का समय नहीं है तो आप मेकअप करते समय इल्यूमिनेटिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह चेहरे पर खोए हुए चमक को वापस लेकर आता है. इसके साथ ही दिवाली की रात आपके चेहरे पर अलग ही निखार दिखने लगेगा.


चीकबोन्स को दे स्पेशल लुक
दिवाली की रात अपने चेहरे का परफेक्ट लुक चाहती हैं तो आप चीकबोन्स को स्पेशल लुक देने की कोशिश कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले ब्राउन शैडो या कॉन्टूर को गले के नीचे लगाएं. इसके बाद हैंड मूवमेंट से ब्लेंड करें. यह आपके चेहरे को सही आकार देगा और आप दिवाली की रात बेहद खूबसूरत दिखेंगी.


हाइलाइटर का करें इस्तेमाल
दिवाली के दिन आप हाइलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें. यह आपकी आंखों को सिंपल तरीके से आंखों को हाईलाइट कर सकते हैं. इससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेगी.


स्मोकी आई मेकअप करें
दिवाली के खास दिन आंखों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आप इसके लिए स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं. इससे आपकी आंखें बड़ी और पार्टी में बिल्कुल फरफेक्ट लगेंगी.  


लिपस्टिक के लिए अपनाएं ये ट्रिक
अगर आप दिवाली पार्टी में लिपस्टिक को लंबे समय तक अपने होंठों पर देखना चाहती हैं तो लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर की मदद एक्‍स्‍ट्रा लिपस्टिक न‍िकल दें. इसके बाद लिपस्टिक लंबे वक्त तक होंठो पर टिकी रहेगी.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2021: दिवाली के खास मौके पर घर पर बनाएं रसमलाई की स्पेशल रेसिपी, जानें बनाने का तरीका


Kitchen Hacks: Kadhi खाने से होते हैं सेहत को गजब के फायदे, जानें कढ़ी बनाने की रेसिपी