Diwali 2021 Special Hair Care Tips: देशभर में लोग धनतेरस (Dhanteras 2021), दिवाली (Diwali 2021) और भाई दूज (Bhai Dooj 2021) जैसे त्योहारों की तैयारियों में जोरशोर से लगे हैं. इन त्योहारों में हर कोई खाने-पीने के साथ-साथ इन त्योहारों में अपने लुक (Diwali 2021 Special Look) को लेकर परेशान रहता है. इन खास मौकों पर कई लोग दिवाली पार्टी (Diwali Party) जैसे कई आयोजनों में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में अगर आपके बाल रूखे और बेजान होंगे तो यह आपके लुक को खराब कर देंगे. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप रूखे और बेजान बालों (Tips for Strong and Glowing Hair) से छुटकारा पा सकते हैं. प्रदूषण के कारण (Hair Damage due to Pollution) हुए बेजान बाल फिर से ग्लो करने लगेंगे. तो चलिए हम जानते है दही और एलोवेरा हेयर मास्क (Aloe Vera and Curd Hair Mask) के बारे में जिससे घर पर ही बेहतर हेयर ट्रीटमेंट कर सकते हैं. जानते हैं एलोवेरा और दही हेयर मास्क बनाने के तरीके के बारे में-


एलोवेरा-दही हेयर मास्क बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
एलोवेरा- 4 से 5 चम्मच
दही-आधा कप
गुड़हल के सूखे फूल का पाउडर-1 चम्मच


एलोवेरा-दही हेयर मास्क बनाने की विधि-
-एलोवेरा-दही हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा पल्प निकाल कर एक कटोरी में रख लें.
-अब इसमें आधा कप दही मिलाएं.
-अब इसमें 1 चम्मच सूखा गुड़हल का पाउडर (Hibiscus Powder for Beautiful Hair) मिला दें.
-इसे अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
-अब इस हेयर मास्क को बालों की फुल लेंथ में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें.
-इसके बाद बालों को ठंडे पानी से वॉश कर दें.
-दिवाली से पहले इस हेयर मास्क को दो बार इस्तेमाल कर लें.
-आप रूखे और बेजान बाल चमकदार और खूबसूरत दिखने लगेंगे.
-इसके साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी कम हो जाएगी.
-इस हेयर मास्क को यूज करने के बाद किसी हेयर ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Weight Loss Recipes: हलवा खाकर करना चाहते हैं अपना वजन कम, इन आसान टिप्स को अपनाएं


Diwali 2021: दिवाली में किचन की सफाई करने में हो रही है परेशानी? इन आसान हैक्स को अपनाकर काम करें आसान