Diwali 2021 Special Lipstick Shades: देशभर में लोग धनतेरस (Dhanteras 2021), दिवाली (Diwali 2021) और भाई दूज (Bhai Dooj 2021) जैसे त्योहारों की तैयारियों में जोरशोर से लगे हैं. इन त्योहारों में हर कोई खाने-पीने के साथ-साथ अपने लुक (Diwali 2021 Special Look) को लेकर परेशान रहते हैं. इन खास मौकों पर कई लोग दिवाली पार्टी (Diwali Party) जैसे कई आयोजनों में हिस्सा लेते हैं.


ऐसे में महिलाएं अपने दिवाली लुक (Diwali 2021 Look) को लेकर खास तौर पर परेशान रहती हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड (Lipsticks Shades) के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से दिवाली के मौके पर कैरी कर सकते हैं. यह लिपस्टिक आपके मेकअप में चार चांद लगा देगा. जो चलिए हम आपको बताते हैं उन शेड्स के बारे में जिन्हें आप इस दिवाली कैरी कर सकती हैं-


ब्राउन लिपस्टिक शेड करें कैरी
अगर आप लाइट और हल्का मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप ब्राउन लिपस्टिक शेड (Brown Lipstick Shade) का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह अगर आप मैट ब्राउन शेड लिपस्टिक को कैरी करेंगी तो यह आपके लुक को चार चांद लगा देगा. इस शेड को आप Indo-Western ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. यह आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा.


पिंक शेड को करें कैरी
आप इस फेस्टिव सीजन अपने लुक को नया Twist देने के लिए पिंक कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कलर लॉन्ग लास्टिंग मेकअप को कॉम्पलिमेंट करता है. यह आपके लाइट ड्रेस के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा. इसके साथ ही यह हर स्किन टोन पर अच्छा लगेगा.


रेड कलर लिपस्टिक को करें कैरी
इस फेस्टिव सीजन आपके लुक को खूबसूरत बनाने के लिए रेड लिपस्टिक एकदम परफेक्ट है. आप रेड के डार्क शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपके Ethnic लुक को बेहद खूबसूरत बना देगा. इसके साथ ही लेड लिपस्टिक का ट्रेंड कभी नहीं जाता है. यह हर Outfit के साथ बहुत खूबसूरत लगता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2021 Silver Cleaning Hacks: बिना केमिकल के साफ करना है चांदी के बर्तन, इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं


Diwali 2021: दिवाली के खास मौके पर पाइनएप्‍पल नारियल बर्फी से मेहमानों का मुंह मीठा कराएं, जानें इसकी बेहद आसान रेसिपी