Diwali 2021 Special Hairstyles: आज देश भर में छोटी दिवाली (Choti Diwali 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. कल दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. वैसे दीपों के इस पर्व की शुरुआत कल यानी 2 नवंबर 2021 धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन से शुरू हो जाती है. दिवाली के त्यौहार में कई लोग घर में दिवाली पार्टी (Diwali Party 2021) का आयोजन करते हैं. इस दिन महिलाएं खास तौर पर तैयार होती है. वैसे तो मेकअप और बाकी चीजों पर हर व्यक्ति का ध्यान चला ही जाता है लेकिन, हेयर स्टाइल (Diwali Special Hairstyle) के बारे में सोचना कई बार हम भूल जाते हैं. अगर आप दिवाली के इस खास मौके पर कुछ ट्रेंडी और खूबसूरत हेयर स्टाइल (Trendy Hairstyles for Diwali) बनाना चाहती हैं तो इन आइडियाज (Hairstyle Ideas For Diwali) को ट्राई कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


फ्रेंच चोटी लगेगी बेहद खास
आपको बता दें कि साड़ी या किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ फ्रेंच चोटी बेहद खूबसूरत लगती है. यह आपके लिए बेहद comfortable भी काफी रहती है. अगर आपके बाल छोटे है और आप उसे बांधना चाहती हैं तो इस हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं. यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा.


पोनी टेल में कर सकती हैं खुद को स्टाइल
कई बार लोगों को लगता है कि पोनी टेल सिर्फ western लुक में ही अच्छा लगता है. लेकिन, यह सोच बिल्कुल गलत है. आप चाहें तो खुद को लेफ्ट और राइट से पतली चोटी पोनी हेयर स्टाइल में खुद को स्टाइल कर सकते हैं. अगर समय की कमी है तो सिंपल हेयर स्टाइल भी बेहद खूबसूरत लगता है.


मेसी बन में लगेंगी खूबसूरत
आजकल साड़ी के साथ मेसी बन का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. साड़ी के साथ यह लुक आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है. इसके साथ ही थोड़ा ट्रेडिशनल लुक देने के लिए बालों को गजरे के साथ भी सजा सकते हैं. यह आपके लुक को बेहद खास बना देगा.


हाफ टाई हेयर स्टाइल करें ट्राई
आपको बता दें कि हाफ टाई हेयर स्टाइल बनाने में बेहद आसान होता है और यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है. इसके लिए आपको अपने आगे के कुछ बाल लेकर पीछे की तरफ टाई करना है. इसके बाद बचे नीचे के बालों को सॉफ्ट कर्ल कर लीजिए. यह आपके लुक को ट्रेंडी और ट्रेडिशनल दोनों बनाने में मदद करता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Kitchen Hacks: Snacks में कुछ खास खाने का करे मन तो ट्राई करें Aloo Kulcha


Diwali 2021: पनीर खाने के शौकीन लोग इस दिवाली बनाएं Dum Paneer, जानें बनाने की रेसिपी