Ethnic Look Tips:  दिवाली का त्योहार आने वाला है. वैसे तो इस दिन सभी एथनिक लुक अपनाते हैं. वहीं इस दिन महिलाएं भी खास तरह से तैयार होती हैं और ऐसे में हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. वहीं इस दिवाली पर अगर आप भी एथनिक स्टाइल में तैयार होना चाहती हैं तो आप अपने कपड़ो के हिसाब से नथ चुन सकती हैं जो आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपको किस तरह की नथ पहननी चाहिए. चलिए जानते हैं.


कुंदन नथ-कुंदन नथ क एक अलग ही लुक होता हैं इसे आप लहंगे या फिर रफल साड़ी के साथ पहन सकती हैं वहीं अगर इस दिवाली अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो रफल साड़ी पहन सकती हैं. वहीं आप अपने बालों में आप बन बना सकतें जिसके साथ ये कुंदन की नथ और हैवी ईयर रिंग पहन सकते हैं.


मोती नथ- वैसे तो मोती नथ सभी को अच्छी लगती हैं. लेकिन ये स्टालिश दिखने के साथ मोती शरीर को ठंडक पहुंचाने का भी काम करते हैं. ऐसे में इस दिवाली आप अच्छी सी कोई ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ आप मोती नथ पहन सकती हैं.


चेन नथ- चेन नथ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आर ट्रेडिशनल के साथ और फ्यूजन ड्रेस के साथ भी पहना जा सकता हैं. वहीं चेन नथ आपको एरोटिनक लुक देती हैं.तो अगर प इस दिवाली ट्रेडिशनल पहन रही हैं तो आप उसके साथ चेन नथ पहन सकती हैं.


जड़तार नथ- आप अगर आप इस दिवाली लंहगा-चोली या फिर अनारकली सूट पहन रही हैं तो उसके साथ जड़तार नथ ट्राई कर सकती हैं.


स्टड नथ- आपको अगर इस दिवाली पर महाराष्ट्रियन लुक क्रिएट करना है तो आप स्टड नथ पहन सकती हैं. इसे आपक साड़ी और सूट दोनों पर पहन सकती हैं.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2021: दिवाली पर इस तरह बनाएं चटपटी Khasta Kachori, जानें बनाने की विधि


Health Care Tips: Diwali पर मावा खरीदने से पहले ऐसे करें असली और नकली की पहचान, जानें